आसमां पर लिखी कविता कंगना रनौत ने इस कविता को एक वीडियो में संजोया है। वीडियो को उनपर फिल्माया गया है। जिसमें कभी वह आसमां के नीचे खिलखिलाती नजर आती हैं तो कभी अपने ही ख्यालों में डूबी हुई दिखाई देती हैं और बैकग्राउंड में उनकी आवाज में कविता सुनाई देती है। इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘कविता जिसे मैंने इन गर्मियों में लिखा और शूट किया है, सर्दियों के दस्तक देने से आसमान की याद दिला दी है।’
Aamir Khan की बेटी का खुलासा, 14 साल की उम्र में हुईं शोषण का शिकार, कहा- वो आदमी जान पहचान का था… कंगना द्वारा लिखी हुई कविता कुछ इस प्रकार है-
‘आसमां…’
कहती हो आसमां एक धोखा है,
मुझे महसूस कर मेरी मोहब्बत, जो कभी गया ही नहीं
उसे ढूंढ पाओगे कैसे?
एक हो जाएंगे हम…
गर मेरे बादलों से गिरती हुई बूंदों को, अपने आंसुओं में मिलने दोगी
ढूब जाओगे मुझमें जब…
तो फिर मेरी मोहब्बत को,
झुठलाओगी कैसे?
कहती हो मैं तनहां हूं…
न मकसद है, न मोहब्बत,
कभी सोचा है, मैं रोज चांद-तारे लिए तेरी दहलीज पर खड़ा हूं
तूने कभी सर उठाकर देखा ही नहीं,
तो तुझे अपने होने का यकीन दिलाऊं कैसे?
नसीरुद्दीन शाह के बेटे Vivaan Shah को हुआ कोरोना, ‘अ सूटेबल बॉय’ के प्रमोशन के दौरान दिखे लक्षण सोशल मीडिया पर कंगना रनौत का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत फिल्म तेजस में नजर आएंगी। कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियोज साझा किए, जिसमें उन्हें ‘तेजस’ के निर्देशक सर्वेश मेवाड़ा और फिल्म में उन्हें प्रशिक्षण देने के लिए कोच बने विंग कमांडर अभिजीत गोखले के साथ देखा गया। इसके साथ ही वह फिल्म ‘थलाइवी’ में भी दिखाई देंगी।