अभिनेता Asif Basra के निधन की खबर से दुखी हुए फैंस, ट्वीट कर कहा- ‘हे भगवान ये क्या हो रहा है’
नीले और बैंगनी रंग के भारी भरकम लंहगे में कंगना ने भी सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट की है। साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने अपने लहंगे के बारें में कुछ खास बातें बताई है। कंगना कहती हैं कि- “उनसे कई लोग उनके लहंगे के बारें में पूछ रहे हैं। उनका लहंगा गुजराती बंधनी लहंगा है। जिससे बनाने में 14 दिनों का समय लगा है। इस पर मरणासन्न नाम की कला की गई है। इस लहंगे को डिजाइनर अनुराधा वकील ने बनाया है। साथ ही लहंगे के साथ की ज्वैलरी उनके दोस्त सब्यसाची ने डिजाइन की है।”
फिल्म ‘जुग-जुग जियो’ की शूटिंग से पहले Neetu Kapoor ने याद किया ऋषि कपूर को, कहा- ‘जानती हूं मेरे साथ हो तुम’
कंगना के खूबसूरत लहंगे की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 16 लाख बताई जा रही है। साथी ही उनकी ज्वैलरी की कीमत 45 लाख रुपए बताई जा रही है। अभिनेत्री ने अपने लुक को लाल फूलों और मिनिमल मेकअप से साथ पूरा किया है। बता दें अक्षत और रितु की शादी के बाद कंगना का पूरा परिवार कुलदेवी के दर्शन करने भी गए थे। जहां उनके परिवार ने देवी का आशीर्वाद लिया।