कंगना रनौत टीम की तरफ से सोशल मीडिया पर ये जानकारी दी गई है कि पुलिस उनसे कॉन्टैक्ट नहीं कर (Kangana team shared screenshot of police chat) रही है। अभी तक उन्हें पुलिस की तरफ से कोई भी आधिकारिक समन नहीं (Kangana not get summoned by Police in Sushant case) मिला है। कंगना की बहन ने इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने पुलिस को कई बार कॉल किया लेकिन उनकी तरफ से कोई भी जवाब नहीं मिला। कंगना स्टेटमेंट रिकॉर्ड करना चाहती हैं लेकिन हमें मुंबई पुलिस की तरफ से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है।
रंगोली ने स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें मुंबई पुलिस और उनके बीच की बातचीत दिखाई दे रही है। सबसे ऊपर लिखा है- या किसी को भेज दें। मुंबई पुलिस इससे इंकार करती हुई कहती है- नो मैडम। छानबीन मुंबई में डेली बेसिस पर हो रही (Mumbai police denied to record Kangana statement from Manali) है। कंगना ने सवालों की लिस्ट भी मांगी है ताकि वो स्टेटमेंट रिकॉर्ड कर सकें। मिस्टर इशकरण भंडारी और ये उनका नंबर, अगर आपको किसी भी लीगल टीम की जरूरत हो वो आपको अपनी तरफ से पूरी मदद करेंगे। सर हम सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्याय चाहते हैं और हम इसमें हर तरीके से कॉपरेट करेंगे। मिस कंगना जल्द से जल्द अपना स्टेटमेंट रिकॉर्ड करना चाहती हैं जैसे ही आपकी तरफ से सवाल मिल जाते (Kangana team asked question to record statement) हैं। पहले से ही धन्यवाद।
गौरतलब हो कि कंगना रनौत पिछले एक महीने में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों पर आरोप लगा चुकी हैं। अब सुशांत को न्याय दिलाने के लिए कंगना अपना स्टेटमेंट रिकॉर्ड करवाना चाहती हैं।