बॉलीवुड

बॉलीवुड प्रोडक्शन हाउसेज ने किया चैनलों पर केस, Kangana Ranaut बोलीं- मुझ पर भी केस कर दो, जब तक जिंदा हूं…

बॉलीवुड के 34 प्रोडक्शन हाउस और 4 एसोसिएशन ने दो निजी समाचार चैनलों के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में वाद दायर किया है। इस पर कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) ने पलटवार करते हुए अपनी बात रखी है।

Oct 12, 2020 / 10:34 pm

पवन राणा

34 बॉलीवुड प्रोडक्शन हाउसेज ने किया चैनलों पर केस, कंगना बोलीं- मुझ पर भी केस कर दो, जब तक जिंदा हूं…

मुंबई। दिल्ली हाईकोर्ट में बॉलीवुड इंडस्ट्री की ऐसोसिएशंस और 34 प्रोडक्शन हाउस ( Bollywood Production Houses ) ने सोमवार को वाद दायर किया है। इस वाद में दो निजी समाचार चैनलों के एंकर्स की शिकायत करते हुए उन्हेंं बॉलीवुड के खिलाफ गैरजिम्मेदाराना, अपमानजनक और बदनाम करने वाली टिप्पणी करने से रोकने की अपील की गई है। साथ ही सेलेब्स के मीडिया ट्रायल्स ( Media Trials )और उनके निजता के अधिकार का उल्लंघन नहीं करने का निर्देश देने की अपील की गई है। इस पूरे मामले पर अभिनेत्री कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) ने ट्वीट कर अपनी राय रखी है।

https://twitter.com/ANI/status/1315621792573054983?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/BollywoodStrikesBack?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/BollywoodStrikesBack?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

मुझ पर भी केस करें, जब तक जिंदा हूं, एक्सपोज करती रहूंगी- कंगना

कंगना रनौत ने अपने ट्वीटर हैंडल से हैशटैग बॉलीवुड स्ट्राइक बैक इस्तेमाल करते हुए ट्वीट किए हैं। एक ट्वीट में कंगना ने लिखा है कि मुझ पर भी केस कर दें, मैं जब तक जिंदा हूं सबको एक्सपोज करती रहूंगी। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा फिल्म इंडस्ट्री मेंं एक मौखिक कानून है कि तुम मेरे गंदे सीक्रेट छिपाओ मैं तुम्हारे छिपाउंगा, यही उनकी एक-दूसरे के प्रति वफादारी का मात्र आधार है। जब से मैं जन्मीं हूं, फिल्म परिवारों के इन मुट्ठीभर पुरुषों को इंडस्ट्री चलाती देख रही हूं। ये कब बदलेगा?

https://twitter.com/hashtag/BollywoodStrikesBack?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/BollywoodStrikesBack?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

‘गटर साफ हो रहा है, तो इनको इतनी तकलीफ क्यूं हो रही है’
कंगना ने एक अन्य ट्वीट में लिखा,’बॉलीवुड के गटर में रेंगने वालों अब पता चला कैसा लगता है जब सारे देश के सामने बेइज्जत किया जाता है, निशाना बनाया जाता है, आइसलेट किया जाता है। क्यूं कहीं छुप या भाग जाने का मन कर रहा है? तुम इतने सारे भेड़िए हो झुंड में, अकेले का मन तो करेगा की मर जाए,नहीं? #BollywoodStrikesBack’

मां बनने के बाद Sapna Choudhary की शादी की फोटोज आई सामने, जनवरी में की थी गुपचुप शादी
एक और ट्वीट में कंगना ने लिखा,’मैं कई सालों से बॉलीवुड में शोषण और बुलीइंग की शिकायत कर रही हूँ आज उसी कारण एक कलाकार की मृत्यु हो गयी, अगर शुशांत की मृत्यु के बहाने बॉलीवुड का गटर साफ हो रहा है, तो इनको इतनी तकलीफ क्यूं हो रही है, इसका भी सारा हिसाब है मेरे पास #BollywoodStrikesBack’

https://twitter.com/republic?ref_src=twsrc%5Etfw

Anita Hassanandani ने फैंस को दी प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज, पति रोहित संग वीडियो शेयर कर दिया एक और सरप्राइज

इन ऐसोसिएशन और प्रोडक्शन हाउस ने किया वाद दायर

बॉलीवुड फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ( Vivek Ranjan Agnihotri ) ने एक ट्वीट में इन ऐसोसिएशन और प्रोडक्शन हाउस के नाम की सूची शेयर की है। इनमें सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान, अजय देवगन, करण जौहर, फरहान अख्तर, रोहित शेट्टी, अरबाज खान, अनिल कपूर, राकेश रोशन आदि के प्रोडक्शन हाउस शामिल हैं। फिल्म एंव टीवी एसोसिएशंस में चार संस्थाएं हैं। इनमें द फिल्म एंड टेलिवीजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड आॅफ इंडिया (PGI), द सिने एंड टीवी आर्टिस्टस एसोसिएशन (CINTAA), इंडियन फिल्म एंड टीवी प्रोड्यूसर्स काउंसिल (IFTPC) और स्क्रीनराइटर्स एसोसिएशन (SWA) शामिल हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / बॉलीवुड प्रोडक्शन हाउसेज ने किया चैनलों पर केस, Kangana Ranaut बोलीं- मुझ पर भी केस कर दो, जब तक जिंदा हूं…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.