मुझ पर भी केस करें, जब तक जिंदा हूं, एक्सपोज करती रहूंगी- कंगना
कंगना रनौत ने अपने ट्वीटर हैंडल से हैशटैग बॉलीवुड स्ट्राइक बैक इस्तेमाल करते हुए ट्वीट किए हैं। एक ट्वीट में कंगना ने लिखा है कि मुझ पर भी केस कर दें, मैं जब तक जिंदा हूं सबको एक्सपोज करती रहूंगी। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा फिल्म इंडस्ट्री मेंं एक मौखिक कानून है कि तुम मेरे गंदे सीक्रेट छिपाओ मैं तुम्हारे छिपाउंगा, यही उनकी एक-दूसरे के प्रति वफादारी का मात्र आधार है। जब से मैं जन्मीं हूं, फिल्म परिवारों के इन मुट्ठीभर पुरुषों को इंडस्ट्री चलाती देख रही हूं। ये कब बदलेगा?
‘गटर साफ हो रहा है, तो इनको इतनी तकलीफ क्यूं हो रही है’
कंगना ने एक अन्य ट्वीट में लिखा,’बॉलीवुड के गटर में रेंगने वालों अब पता चला कैसा लगता है जब सारे देश के सामने बेइज्जत किया जाता है, निशाना बनाया जाता है, आइसलेट किया जाता है। क्यूं कहीं छुप या भाग जाने का मन कर रहा है? तुम इतने सारे भेड़िए हो झुंड में, अकेले का मन तो करेगा की मर जाए,नहीं? #BollywoodStrikesBack’
एक और ट्वीट में कंगना ने लिखा,’मैं कई सालों से बॉलीवुड में शोषण और बुलीइंग की शिकायत कर रही हूँ आज उसी कारण एक कलाकार की मृत्यु हो गयी, अगर शुशांत की मृत्यु के बहाने बॉलीवुड का गटर साफ हो रहा है, तो इनको इतनी तकलीफ क्यूं हो रही है, इसका भी सारा हिसाब है मेरे पास #BollywoodStrikesBack’
इन ऐसोसिएशन और प्रोडक्शन हाउस ने किया वाद दायर
बॉलीवुड फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ( Vivek Ranjan Agnihotri ) ने एक ट्वीट में इन ऐसोसिएशन और प्रोडक्शन हाउस के नाम की सूची शेयर की है। इनमें सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान, अजय देवगन, करण जौहर, फरहान अख्तर, रोहित शेट्टी, अरबाज खान, अनिल कपूर, राकेश रोशन आदि के प्रोडक्शन हाउस शामिल हैं। फिल्म एंव टीवी एसोसिएशंस में चार संस्थाएं हैं। इनमें द फिल्म एंड टेलिवीजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड आॅफ इंडिया (PGI), द सिने एंड टीवी आर्टिस्टस एसोसिएशन (CINTAA), इंडियन फिल्म एंड टीवी प्रोड्यूसर्स काउंसिल (IFTPC) और स्क्रीनराइटर्स एसोसिएशन (SWA) शामिल हैं।