दरअसल, बीते दिन जया बच्चन ने कंगना पर निशाना साधते हुए कहा कि ”यह बात काफी दुख कि है लोग जिस थाली में खाते हैं। उसी में छेद कर देते हैं। इंडस्ट्री के कुछ लोगों के चलते इंडस्ट्री बदनाम होती जा रही है। यह इंडस्ट्री पांच लाख लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार और करीबन 50 लाख अप्रत्यक्ष रोजगार दिया जाता है।’ उन्होंने यह भी कहा कि ‘लॉकडाउन के दौरान सिनेमा जगत को काफी अलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। बॉलीवुड के लिए गटर कहा जा रहा। ऐसी भाषा पर रोक लगानी बेहद जरूरी है।’ जया बच्चन के इस बयान के बाद कंगना काफी भड़क गई और ट्वीट करते हुए उन्होंने जया से कई सवाल पूछ डाले।
कंगना रनौत ने अपने ट्विटर हैंडल से जया बच्चन से सवाल पूछते हुए लिखा कि ‘क्या तब भी वह यह बात कहती जब ऐसा ही कुछ उनकी बेटी श्वेता बच्चन के साथ होता? उन्हें मारा जाता, उन्हें कम उम्र में नशा दिया जाता, उनके साथ छेड़छाड़ की जाती।’ कंगना ने आगे लिखा कि ‘क्या तब भी जया जी आप यही कहती कि अभिषेक बच्चन ने उत्पीड़न को लेकर काफी शिकायतें की लेकिन एक दिन हारकर वह फांसी पर लटके हुए मिलें? ट्वीट के अंत में कंगना ने जया से करूणा दिखाने की बात कही।