कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में सफाई देते हुए कहा है कि वह किसानों के साथ हैं। उन्होंने बीते वर्ष कृषिवानिकी के प्रमोशन में भी हिस्सा लिया था। साथ ही डोनेशन भी दिया था। वह किसानों के शोषण और उनकी परेशानियों के लिए भी अक्सर आवाज़ उठाती रहती हैं। वह इस सेक्टर में हो रही समस्याओं के लिए प्रार्थना भी कर रही हैं। जो इस क्रांतिकारी बिल के माध्यम से होने जा रही है। कंगना ने अपने ट्वीट में यह भी कहा है कि वह पहले भी किसानों की परेशानियों के लेकर आवाज़ उठा चुकी हैं।
Bharti Singh को शो से बाहर निकालने का फैसला लिया मेकर्स ने, सपोर्ट में आए कपिल शर्मा
कंगना आगे लिखती हैं कि यह बिल किसानों की जिंदगी को नए ढंग से बदलने जा रहा है। वह यह बात समझती हैं कि जो बेचैनी और अफवाहों उड़ रही हैं। उससे उन्हें काफी प्रभाव पहुंच रहा है, लेकिन कंगना सरकार पर यकीन रखती हैं कि वह जल्द ही किसानों की सभी समस्याओं का समाधान कर ढूंढ लेगी। उन्होंने किसानों से धैर्य बनाए रखने की बात भी कही है। वह कहती हैं कि वह किसानों और पंजाब के लोगों के साथ हैं। उनके दिल में उनके लिए बेहद ही खास जगह है।
वन मंत्री के डिनर प्रस्ताव को ना कहना एक्ट्रेस Vidya Balan को पड़ा भारी, डीएफओ ने रोकी यूनिट की गाड़ी
कंगना ने अपने तीसरे ट्वीट में कहा कि वह पूरे देश के किसानों से निवेदन करती हैं कि कोई कम्यूनिस्ट या फिर कोई खालिस्तानी गैंग इस आंदोलन को हाइजैक ना कर लें। कंगना कहती हैं कि ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों से साथ बातचीत में रिजल्ट सामने आ रहे हैं। वह सभी के लिए शुभकामनाएं करती हैं और उम्मीद करती हैं कि देश में एक बार फिर से शांति और विश्वास का माहौल बनेगा।
आपको बतातें चलें कि कंगना द्वारा बुर्जुग किसान महिला पर कॉमेंट करने के बाद पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ( Diljit Dosanjh ) , मीका सिंह ( Mika Singh ) और हिमांशी खुराना ( Himanshi Khurana ) ने आवाज़ उठाई थी। जिसके बाद दिलजीत और कंगना के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई। खबरों की मानें को कंगना ने ट्विटर से दिलजीत को ब्लॉक कर दिया है।