कंगना रनौत अपनी लाइफ के जुड़े कई किस्से ट्विटर (Twitter) पर साझा करती रहती हैं। अब उन्हें उन दिनों की एक बात का जिक्र किया है जब वो महज 15 साल की थीं। कंगना ने अपने ट्विटर पर लिखा- 15 साल की उम्र में घर छोड़ दिया था, मेरे पिता ने संघर्ष के दिनों में मेरा साथ नहीं दिया था। उन्होंने इससे इंकार कर दिया था, मैं अपने दम पर सब कर रही थी और 16 की उम्र में मुझे अंडरवर्ल्ड माफिया ने पकड़ लिया। 21 साल की उम्र में मैंने अपनी जिंदगी के सभी दुश्मनों को हरा दिया था और मैं सफल एक्ट्रेस बन गई थी। मैं नेशनल अवॉर्ड की विनर थी और मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा में अपने नए घर की मालकिन भी थी।
कंगना के इस ट्वीट पर फैंस उनकी मेहनत की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं कई यूजर्स कंगना के इस खुलासे के बाद उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- जो बाप की नही हुई वो देश की क्या होगी।
बता दें कि कंगना इन दिनों अपनी फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। जिसके लिए वो मध्यप्रदेश में हैं। पिछले दिनों कंगना ने टाइगर रिजर्व भी घूमा था और वहां से अपना एक वीडियो शेयर किया था।