कंगना रनौत ने पहले अपने ट्विटर हैंडल पर अष्टमी के व्रत की थाली की फोटो शेयर करते हुए लिखा- अष्टमी पर व्रत की कल्पना की वो भी तब जब आपके घर में प्रसाद ऐसा नजर आए। अष्टमी की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। कंगना की इस प्रसाद वाली थाली में पूड़ी, हल्वा, दही और छोले के साथ प्याज भी नजर आ रहा है। बस फिर क्या था यूजर्स ने कंगना को निशाने पर ले लिया।
एक यूजर ने लिखा- प्रसाद के साथ प्याज कौन खाता है। कौन से धर्म से सीखा है ये। मतलब कुछ भी सीखो और कुछ भी दिखाओ।
दूसरे यूजर ने लिखा- किसी भी प्रसाद में प्याज और लहसून नहीं हो सकता है।इसी तरह कंगना को लगातार यूजर्स ने ट्रोल किया तो एक्ट्रेस ने भी अपनी सफाई में ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- यकीन नहीं होता कि प्याज टॉप ट्रेंड्स में है। बता दूं कि ये किसी की भावनाओं को आहत करने के लिए नहीं था बल्कि हिंदू धर्म की खासियत है कि वो अन्य धर्मों की तरह कट्टर नहीं है। मेरा परिवार प्रसाद के साथ सलाद खाना चाहता है तो उनका मजाक मत उड़ाइए और इसे खराब मत करो।