ड्रेसिंग सेंस को लेकर फिर ट्रोल हुए Karan Johar, लोगों ने मज़ाक उड़ाते हुए कहा-‘चलता फिरता अखबार’
नेटिजन्स कर रहे हैं कंगना को ट्रोल
विदेशी कपड़ों पर टिप्पणी कर कंगना बुरी तरह से फंसती हुई दिखाई दे रही हैं। हालांकि कुछ लोग कंगना के बातों पर सहमति भी जताते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं कुछ लोग हैं कि उनका मज़ाक भी उड़ा रहे हैं। कई ट्रोलर्स ने कंगना की कई पुरानी तस्वीर शेयर की है। जिसमें वह खुद फटी जीन्स और शॉर्ट्स पहने हुए दिखाई दे रही हैं।
एक्टर-फिल्म निर्माता Rakesh Roshan को लगा कोरोना वैक्सीन का पहला डोज, शेयर की फोटो
कंगना ने ट्वीट में प्राचीन महिलाओं को बताया था सभ्य
दरअसल, कंगना एक ट्वीट किया था। तीन महिलाएं नज़र आ रही थीं। जिसे शेयर करते हुए कंगना ने कहा था ‘प्रशंसा ट्वीट, उन प्रचीन महिलाओं के लिए जिन्होंने न सिर्फ अपना व्यक्तित्व जाहिर किया बल्कि अपनी पूरी सभ्यता, संस्कृतियां और राष्ट्र का भी प्रतिनिधित्व किया, आज के समय में सफलता पाने वाले उनलोगों की तस्वीरें खींची जाती हैं, जो फटी हुई अमेरिकन जींस और पोछे जैसे ब्लाउज पहनती हैं, जो सिर्फ अमेरिकी मार्केटिंग के अलावा किसी का प्रतिनिधित्व नहीं करती हैं।’ हालांकि इस पूरे ही पोस्ट में दीपिका का नाम नहीं लिखा था। लेकिन लोगों का मानना है कि यह पोस्ट उनके लिए ही किया गया था।
दीपिका पादुकोण बनी जींस कंपनी की ब्रांड एंबेसडर
वैसे आपको बता दें यह मुद्दा तब से शुरू हुआ है। जब से एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ) एक जानी-मानी कंपनी की ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर नही हैं। हाल ही में दीपिका ने एक एड भी सोशल मीडिया शेयर किया था। ऐसे में कंगना का जींस और विदेशी कपड़ों पर ट्वीट करना, दीपिका के संग ही जोड़कर देखा जा रहा है।