एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि ‘ये बात हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी पर लागू होती है। मैंने अपनी पूरी जिंदगी में लोगों में राष्ट्रवाद, कर्तव्य और देशभक्ति का ऐसा उत्साह नहीं देखा। शायद ऐसी ही चेतना को अवतार कहते हैं, जो कि खुद ही ऊपर नहीं उठते बल्कि सैकड़ों, हजारों बल्कि पूरी मानवता का उत्थान करते हैं। जय हिंद’।
‘मैं उतना प्रोटेक्टिव…’, Aamir Khan की फिल्म का हाल देख ‘Boycott Brahmastra’ से घबराए Karan Johar; ऐसे सामने आया डर
साथ ही कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ और क्लिप्स भी शेयर की हैं, जिसमें से एक क्लिप में एक्ट्रेस सोफे पर बैठी नजर आ रहे हैं। वीडियो में उन्होंने व्हाइट कलर का सूट पहना है और वो हाथ में झंडा लहराती नजर आ रही हैं। इसको साथ ही कंगना ने प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की क्लिप भी लगाई है।
बता दें कि कंगना रनौत को करीब एक हफ्ते से डेंगू हुआ है। इस बीच भी वे काम करती रहीं। मणिकर्णिका प्रोडक्शन ने कंगना की एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वो काम करती दिख रही थीं। साथ में लिखा था कि उन्हें तेज बुखार है और प्लेटलेट्स भी कम हैं। टीम ने कंगना को इंस्पिरेशन बताया था।