बॉलीवुड

सुशांत को जन्मदिन पर Kangana Ranaut ने मारे फिल्म निर्मातओं को ताने, यूजर्स बोलें- ‘शर्म नहीं आती आइना देखकर’

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput Birthday ) का है 35वां जन्मदिन
अभिनेता के जन्मदिन पर एक्ट्रेस कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) ने किए कई ट्वीट्स
ट्वीट्स में फिल्म निर्देशक को साधा निशाना
यूजर्स ने कंगना को जमकर किया ट्रोल

Jan 21, 2021 / 10:39 am

Shweta Dhobhal

Kangana Ranaut Taunts Film Industry While Wishing Sushant Birthday

नई दिल्ली। आज दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput Birthday ) का 35वां जन्मदिन है। इस खास मौके पर सोशल मीडिया पर सुशांत के चाहने वाले उन्हें अलग-अलग अंदाज में बर्थडे विश करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस बीच एक्ट्रेस कंगना रनौत ( Kangana Ranaut Tweet ) ने भी सुशांत को विश करते हुए ट्वीट किया है। जिसे लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचना शुरू हो गया है। ट्वीट पढ़ने के बाद यूजर्स कंगना पर भड़कते हुए दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें

Sushant Singh Rajput के बर्थडे पर फैंस ने अलग अंदाज में किया विश, ट्रेंड हुआ One Day For SSR Birthday!!

https://twitter.com/hashtag/SushantDay?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

दरअसल, कंगना ने कुछ ट्वीट्स किए हैं। जिसमें उन्होंने बॉलीवुड के कई जानी-मानी हस्तियों के नाम को मेशन किया है। जिसमें फिल्म निर्देशक महेश भट्ट, करण जौहर और यशराज का नाम शामिल है। कंगना ने अपने पहले ट्वीट में लिखते हुए कहा है कि ‘प्रिय सुशांत, मूवी माफिया ने तुमको बैन किया, परेशान किया, सोशल मीडिया पर तुमने कई बार मदद मांगी और मुझे पछतावा है कि मैं तुम्हारा साथ नहीं दे पाई। काश मैंने ये ना मान लिया होता कि तुम अपने आप ही माफिया टॉर्चर झेलने की ताकत रखते हो। काश… हैपी बर्थडे।’

यह भी पढ़ें

Javed Akhtar की ओर से दर्ज मानहानि केस में Kangana Ranaut को मुंबई पुलिस ने भेजा समन, 22 जनवरी को होना होगा हाजिर

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1352076084150468609?ref_src=twsrc%5Etfw

वहीं दूसरे ट्वीट में सुशांत को याद करते हुए उन्होंने करण जौहर और यशराज फिल्म्स पर निशाना साधा है। कंगना ने कहा कि ‘यशराज फिल्म्स ने सुशांत को बैन किया और करण जौहर ने एक्टर को काफी सपने दिखाकर आगे डम्प कर दिया। निर्देशकों ने पूरी दुनिया में सुशांत को फ्लॉप एक्टर कहा। यही नहीं कंगना कहती हैं कि महेश भट्ट के सारे बच्चे डिप्रेशन में हैं, लेकिन फिर भी वह फिर भी सुशांत को कहते थे कि वह परवीन बॉबी जैसी मौत मरेंगे। ट्वीट के अंत में कंगना ने लिखा कि इन सब ने मिलकर सुशांत को मार डाला और सुशांत ने मरने से पहले सोशल मीडिया इंटरैक्शन में ये सब खुद लिखा था। कभी मत भूलिएगा, कभी नहीं।’

https://twitter.com/hashtag/SushantSinghRajput?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

कंगना ने अपनी आखिर ट्वीट में लिखा कि ‘सभी को हर चीज से उठकर सुशांत के दिन को धूमधाम से सेलिब्रेट करना चाहिए। किसी भी शख्स को यह बताने मत दीजिए कि आप अच्छे नहीं हैं, खुद से ज्यादा कभी भी किसी पर भरोसा ना करें। उन लोगों को छोड़ दीजिए जो कहें कि ड्रग्स ही सॉल्यूशन है और आपको मानसिक और आर्थिक रूप से चूस डालें।’

https://twitter.com/KanganaTeam?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/SambhajiTPatil/status/1352074321825464322?ref_src=twsrc%5Etfw

ट्रोलर्स कमेंट

कंगना रनौत का यह ट्वीट्स पढ़ यूजर्स काफी भड़क गए हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘कभी शर्म आती है आइना देखकर। शेम ऑन यू।’ वहीं एक अन्य यूजर ने ‘सुशांत को ही नशेड़ी बताया है।’

 

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सुशांत को जन्मदिन पर Kangana Ranaut ने मारे फिल्म निर्मातओं को ताने, यूजर्स बोलें- ‘शर्म नहीं आती आइना देखकर’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.