किसानों को भड़काने का लगाया आरोप कंगना ने कहा कि दोनों किसानों को भड़काकर गायब हो गए हैं। उन्होंने लिखा, ‘मैं चाहती हूं कि दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा जी जो किसानों के लिए लोकल क्रांतिकारियों की भूमिका में दिखे कम से कम एक विडियो के माध्यम से किसानों को ये तो बताएं कि उनको विरोध किस बात का करना है। दोनों किसानों को भड़काकर ग़ायब हो गए हैं, और देखो किसानों की और देश की ये हालत है।’
कंगना ने एक और ट्वीट कर लिखती हैं, ‘जब प्रसिद्ध और जाने माने कलाकार मासूमों को भड़काते हैं,देश में शाहीन बाग़ जैसे दंग्गे/किसान आंदोलन जैसे विरोध करवाते हैं तो क्या सरकार को उनके ख़िलाफ़ किसी तरह की करवाई या केस नहीं करना चाहिए? क्या इस तरह की देश विरोधी गतिविधियों में खुल कर हिस्सा लेने वालों के लिये कोई सजा नहीं?’
ऐसे में दिलजीत ने चुप नहीं बैठे। उन्होंने ट्वीट कर एक्ट्रेस को जवाब दिया, गायब होना तो छोड़ ही दो। लेकिन उन्हें किसने अधिकार दिया कि वह यह तय करें कि कौन गद्दार है या कौन देशभक्त? यह अधिकार कहां से आ रहा है? किसानों को इस देश का गद्दार बताने से पहले कम से कम कुछ शर्म कर लेनी चाहिए।’
दंगे भड़क सकते हैं वहीं, कंगना ने एक और ट्वीट कर दिलजीत और प्रियंका पर निशाना साधा। वह लिखती हैं, ‘किसानों के आंदोलन की लागत अब तक 70 हजार करोड़ आई है। धरने के कारण इंडस्ट्रियों और छोटी फैक्ट्रियों में इकॉनमी धीमी पड़ गई है। इससे दंगे भड़क सकते हैं। दिलजीत और प्रियंका, आपको समझ आ रहा है.. हमारे ऐक्शन से गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। प्लीज मुझे बताएं, कौन इसका भुगतान करेगा?’