एक्ट्रेस कंगना रनौत का जन्म हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के पास स्थिक सूरजपुर में हुआ था। कंगना के पिता अमरदीप रनौत एक बिजनेसमैन हैं। वहीं उनकी मां एक टीचर हैं। उनकी बहन रंगोली की बात करें तो वह तब से सबसे ज्यादा सुर्खियों में आईं जब उन पर एसिड अटैक हुआ था। वैसे अक्सर रंगोली बहन कंगना के साथ ही स्पॉट होती हैं। अक्सर कंगना को हिमाचल में ही परिवार के साथ वक्त बिताते हुए देखा गया है।
‘फैशन’ के 12 साल पूरे होने पर Kangana Ranaut ने शेयर अनुभव, सेट पर प्रियंका के बर्ताव का किया खुलासा
12वीं कक्षा में फेल हुईं कंगना रनौतकंगना को अक्सर इंटरव्यू में उनकी स्ट्रग्ल भरी लाइफ के बारें में बात करते हुए देखा गया है। एक इंटरव्यू के दौरान खुद कंगना ने बताया था कि उनके पेरेंट्स चाहते थे कि वह पढ़-लिखकर एक डॉक्टर बने। लेकिन वह बोर्ड परिक्षा यानी कि 12वीं कक्षा में ही फेल हो गई थीं। जिससे उनके पिता उनसे काफी नाराज़ हो गए थे। तब कंगना ने अपने घरवालों से लड़ाई की और फिर झगड़ा कर वह गुस्से में दिल्ली चलीं आईं। जहां उन्होंने महज 16 साल की उम्र में मॉडलिंग करनी शुरू कर दी।
Kangana Ranaut की पार्टी में Arjun Rampal को देख भड़के लोग, कहा- ‘क्या यह वही चर्सी है’
नहीं होते थे खाने के पैसे
परिवार से लड़ कर दिल्ली आईं कंगना को अपने करियर को बनाने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा है। वह बताती हैं कि जब वह स्ट्रगल कर रही थीं। तब उनके पास खाने तक के पैसे नहीं होते थे। अक्सर ऐसा होता था कि वह सिर्फ ब्रेड या रोटी अचार खाकर ही अपना पूरा दिन गुज़ारती थीं। कंगना कहती हैं कि इस दौरान उनके पिता ने भी उन्हें पैसे भेजने बंद कर दिए थे। जिसके बाद कंगना आर्थिक तंगी का भी सामना करने लगी।
जानें कैसे मिली पहली फिल्म
बॉलीवुड में करियर बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही कंगना के करियर में तब सबसे बड़ा पल आया जब वह एक कैफे़ में कॉफी पी रही थीं। जी हां, कंगना को उनकी पहली फिल्म कॉफी पीते हुए मिली थी। यह बात साल 2005 की है। जब कंगना एक कैफ़े में बैठ कॉफी पी रही थीं। उसी दौरान वह मशहूर फिल्म निर्माता अनुराग बासु भी मौजूद थे। जिनकी नज़र खूबसूरत कंगना पर पड़ी। जिसके बाद साल 2006 में कंगना ने फिल्म गैंगस्टर से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया और उन्हें बेस्ट डेब्यू के अवॉर्ड से भी नवाज़ा गया।
चौथी बार मिला राष्ट्रीय पुरस्कार
कंगना रनौत एक ऐसी लौती एक्ट्रेस हैं। जिनकी फिल्मों में किसी बड़े हीरो की जरूरत नहीं पड़ती है। वह बिना हीरो के ही फिल्म को सुपरहिट बना देती हैं और शायद यही वजह है कि बड़े पर्दे पर अपनी धमाकेदार एक्टिंग से कंगना लोगों का दिल जीत लेती है। जिसके लिए उन्हें एक बार नहीं बल्कि चार बार नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। फिल्म ‘फैशन’, ‘क्वीन’, ‘तनु वेड्स मनु रिर्टन’, और ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ और ‘पंगा’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिल चुका है।