कंगना रनौत ने किसान अंदोलन के दौरान दिया था बयान (Kangana Ranaut Slapped CISF Jawan)
CISF जवान का नाम कुलविंदर कौर है। उन्होंने अधिकारियों को बताया कि वह किसान प्रदर्शन पर कंगना रनौत के रुख को लेकर नाराज थीं। ऐसे में उन्होंने कंगना को थप्पड़ मार दिया। पूरे विवाद के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। अब उनके भाई का भी पूरे मामले पर बयान आया है। कुलविंदर कौर के भाई शेर सिंह महिवाल ने कहा, “मुझे मीडिया के जरिए पता चला कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कुछ हुआ है। ये मामला कंगना के मोबाइल और पर्स की चेकिंग के दौरान हुआ था। कुलविंदर कौर ने कंगना को इस वजह से थप्पड़ मारा क्योंकि कंगना ने कहा था कि किसान आंदोलन करने के लिए 100 रुपए में महिलाओं को बुलाया गया है।” यह भी पढ़ें