बॉलीवुड

कंगना रनोत ने फिर दी खुली चुनौती, बोली-‘जिंदा रहूं या न रहूं, सबको बेनकाब करूंगी’

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) मामले में खुलकर बोलने का कंगना रनोत (Kangana Ranaut) को भारी खामियाजा उठाना पड़ रहा है। इससे पहले की कंगना रनोत मुंबई पहुंचतीं। बुधवार को मुंबई स्थित ‘मणिकर्णिका फिल्म्स ऑफिस’ पर बीएमसी (BMC) का बुलडोजर चला….

Sep 10, 2020 / 05:08 pm

भूप सिंह

Kangana office

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) मामले में खुलकर बोलने का कंगना रनोत (Kangana Ranaut) को भारी खामियाजा उठाना पड़ रहा है। इससे पहले की कंगना रनोत मुंबई पहुंचतीं। बुधवार को मुंबई स्थित ‘मणिकर्णिका फिल्म्स ऑफिस’ पर बीएमसी (BMC) का बुलडोजर चला। कंगना के ऑफिस के एक हिस्से को अवैध बताते हुए बीएमसी ने गिरा दिया। जैसे ही कंगना मुंबई पहुंचीं तो उन्हें काफी विरोध का सामना करना पड़ा और इसके बाद सिलेसिलेवार ट्वीट कर कंगना ने शिवसेना और महाराष्ट्र सरकार को निशाना बनाया।

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1303685184403857409?ref_src=twsrc%5Etfw

हालांकि कंगना के बंगले पर अवैध निर्माण को लेकर की जा रही कार्रवाई पर बॉम्बे हाइकोर्ट ने रोक लगा दी। इस पूरे मामले के बाद कंगना रनोत का करणी सेना और कई स्टार्स ने समर्थन किया। वहीं कुछ स्टार्स कंगना के अपोजिट कैंपेन चला रहे है। इस तरण बॉलीवुड दो गुटों में बटा गया।

कंगना ने मुंबई पहुंचते ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर अपना गुस्सा निकाला। कंगना ने अपना एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘उद्धव ठाकरे, तुझे क्‍या लगता है क‍ि तूने मूवी माफिया के साथ म‍िलकर मेरा घर तोड़कर मुझसे बहुत बड़ा बदला ल‍िया है। आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा… ये वक्‍त का पहिया है। याद रखना हमेशा एक जैसा नहीं रहता।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / कंगना रनोत ने फिर दी खुली चुनौती, बोली-‘जिंदा रहूं या न रहूं, सबको बेनकाब करूंगी’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.