रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) ने ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा- हाय अर्जिता, मुझ पर अटैक करने वाले का नाम अविनाश शर्मा है। वो मेरे ही कॉलेज में पढ़ता था। हमारा एक ही फ्रेंड सर्कल था। उसने मुझे प्रपोज किया, जिसके बाद मैंने उससे दूरी बनानी शुरू कर दी। मैंने ये बात किसी को नहीं बताई, लेकिन उसने कई लोगों से बोला कि वो मुझसे एकदिन शादी जरूर करेगा। जब मेरे माता-पिता ने मेरी सगाई एयरफोर्स ऑफिसर से तय कर दी तो वो मुझसे शादी करने के लिए परेशान होने लगा। वो मुझे परेशान करने लगा और जब मैंने उसका विरोध किया तो मुझ पर एसिड फेंकने की धमकी दी। मैंने उसकी धमकी को गंभीरता ने नहीं लिया। मैंने इस बारे में अपने माता-पिता और पुलिस को कुछ नहीं बताया ये मेरी सबसे बड़ी गलती थी।
Oops मोमेंट का शिकार होने से बचीं प्रियंका चोपड़ा, छोटे बैग से पारदर्शी ड्रेस को छुपाया
रंगोली (Rangoli Chandel) ने आगे लिखती हैं- उस समय मैं चार लड़कियों के साथ पीजी हाउस शेयर में रहती थीं। मुझे पता चला कि एक युवा अजनबी मेरे बारे में पूछ रहा है। जैसे ही मैंने दरवाजा खोला, वो अपने हाथ में एक जग के साथ पूरी तरह तैयार था और फिर एक सेकेंड में ‘छपाक’। बता दें कि इससे पहले रंगोली ने दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के जेएनयू जाने पर कई सवाल उठाए थे। रंगोली ने ट्वीट किया था कि भाई साहब इनका कोई धर्म नहीं है। क्या उन्होंने कभी उरी, आर्टिकल 370 या फिर CAA के बारे में, या देश के किसी भी मुद्दे पर कभी किसी आइडियोलोजी का साथ दिया? मैं अभी भी नहीं मानती की उन्हें जेएनयू के स्टूडेंट्स में थोड़ी भी रुचि है।