https://www.patrika.com/bollywood-news/kangana-ranaut-tweeted-that-she-has-to-sleep-for-the-role-in-films-6405679/
अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से वीडियो शेयर करते हुए कहा कि मीडिया में बुलीवुड के सारे लकड़बग्घों का नाम लेने से वह सभी उनके खिलाफ इक्ट्ठा हो गए हैं। वह उनसे पूछती हैं कि ऐसी एकता वह तब क्यों नहीं दिखाते हैं जब मजदूरों, औरतों और स्टंटमैन के साथ अनन्या किया जाता है। यह तमाम लोग मानवाधिकारों की बात किया करते हैं, लेकिन और लोगों के मानवाधिकारों के लिए इनका कोई जोश नहीं दिखाई देता है। कंगना ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें कुछ कर्मचारी सेट पर उनके साथ हो रहे भेदभाव के बारें में बात करते हुए नज़र आ रहे हैं।
जिसमें वह बताते हैं कि सेट पर आने वाला खाना में काफी भेदभाव किया जाता है। कर्मचारियों के पास टायलेट जाने तक की सुविधा सेट पर नहीं की जाती है। यहां तक की स्टंटमैन के लिए भी सेट पर एंबुलेंस की कोई व्यवस्था नही होती। यह वीडियो सामने आने के बाद एक बार फिर से बॉलीवुड लोगों के निशाने पर आ गया है।
https://www.patrika.com/bollywood-news/kangana-ranaut-tweeted-several-questions-on-jaya-bachchan-statement-6401694/
आपको बता दें कि 12 अक्टूबर को एक नहीं बल्कि 34 प्रोडक्शन हाउसेज ने 4 फिल्म संस्थाओं के साथ मिलकर दिल्ली हाईकोर्ट में दो न्यूज़ चैनल और 4 पत्रकारों के खिलाफ एक वाद दायर की थी। जिसमें सेलेब्स ने कहा था कि बॉलीवुड के बारें में अपशब्द कहने से उन्हें रोका जाए। इस वाद को दायर करने में कई सेलेब्स का नाम शामिल है। जिसमें शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान, राकेश रोशन, आदित्य चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, अजय देवगन, करण जौहर, जैसे आर्टिस्ट और प्रोडक्शन हाउस के मालिक शामिल हैं।