कंगना ने खुद को कहा मधुबाला की रेप्लिका
कंगना ने अपनी और मधुबाला की कुछ फोटोज को कोलाज बनाया है। इस तस्वीर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए उन्होंने कहा, “जैसा कि लोग चाहते हैं मैं स्क्रीन पर मैं सिनेमा की देवी मधुबाला की भूमिका निभाऊं, जब मैंने शुरुआत की थी तो मैं मधुबाला की रेप्लिका थी, अब इसके बारे में श्योर नहीं हूं।”
कंगना रनौत से लेकर सारा अली खान तक बॉलीवुड के वो स्टार्स जो भोले के हैं बड़े भक्त
कंगना रनौत ने शेयर कीं पुरानी तस्वीरें
उसके बाद कंगना ने अपने शुरुआती करियर की कुछ फोटोज भी शेयर कीं। इन तस्वीरों में वह बिल्कुल अलग नजर आ रही हैं। उनका लुक भी अलग है। एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कहा, ‘ओह गॉड फिल्म इंडस्ट्री में पहले साल की ये मेरी फोटो है।’ इन फोटोज में कंगना का अंदाज भी काफी हॉट नजर आ रही है।
आज है मधुबाली की डेथ एनिवर्सरी
बता दें, फिल्म इंडस्ट्री में मधुबाला का योगदान अमूल्य है। आज भी उनका नाम आदर से लिया जाता है। आज उनकी 54वीं डेथ एनिवर्सरी है। कंगना आज खुद की तुलना उनसे कर रही हैं, जिसके बाद नेटिजन्स उनकी इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं। उनके इस पोस्ट को लेकर नेटिजन्स ने उन्हें ट्रोल करना भी शुरु कर दिया है। वहीं बात करें कंगना के वर्कफ्रंट की तो उन्होंने साल 2006 में फिल्म ‘गैंगस्टर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। लेकिन फिलहाल उनकी रिलीज फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप हो रही हैं।