फिर करवानी होगी सेट की मरमत
‘थलाइवी’ फिल्म का एक शेड्यूल अभी शूट होना है। फिल्म के लिए संसद भवन का सेट हैदराबाद में बनाया गया था। जहां 45 दिनों के लिए शूटिंग की जानी थी मगर लॉकडाउन के चलते ऐसा नहीं हो पाया। इस सेट को मेंटेन रखने के लिए निर्माता पहले ही 5 करोड़ रुपए खर्च कर चुके हैं। अब बारिश से बचाने के लिए इस सेट की दोबारा से मरमत करवानी होगी। जिसमें बजट का एक बड़ा हिस्सा खर्च होगा।
जयललिता की बायोपिक है ‘थलाइवी’
बता दें कि यह फिल्म तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की बायोपिक है। इस फिल्म में कंगना रनौत मुख्य किरदार निभा रही हैं। फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु तीन भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। फिल्म जून को रिलीज होगी। मगर देश की स्थिति देखते हुए इसे आगे बढ़ाया जा सकता है। इस फिल्म की शूटिंग का एक शेड्यूल भी अभी बाकी है।
ये फिल्में डिजिटल पर रिलीज होने के लिए तैयार
कोरोना वायरस महामारी के चलते मेकर्स अपने नुकसान की भरपाई के लिए ‘गुलाबो सिताबो’, ‘शकुंतला देवी’ और ‘भुज: प्राईड आफ इंडिया’ को डिजिटली रिलीज करने के लिए तैयार हैं।