मेरे अंदर आज भी एक बच्चा छिपा है एक्ट्रेस ने बताया कि गुस्सा करना मेरे बहुत काम आता है। उस दौरान मैं जो भी करती हूं वो चीज काम करती है। यह मेरे कॅरियर, मेरी टीम और मेरे लिए बेहतर चीज है। जैसा की मैंने कहा जब शुरुआती दिनों में मैंने घर छोड़ा तो वह इसलिए नहीं था कि मैं अपने माता- पिता को सबक सिखाना चाहती थी, मैंने अपने लिए कुछ सोच रखा था, पूरी प्लानिंग कर रखी थी। मैं आज उन सभी पुरानी रीतियों के खिलाफ बोलने की हिम्मत रखती हूं जो व्यक्ति को नीचे गिराती है और उसे नुकसान पहुंचाती है। मेरे अंदर आज भी एक बच्चा छिपा है जो लॅाजिक के बगैर सोचता है, और सिर्फ अच्छा करने की चाह रखता है।
भारतीयों को लेकर दुनिया में गलत सोच
एक्ट्रेस बताती हैं कि हम भारतीयों को लेकर दुनिया में बहुत गलत सोच स्थापित की गई है जिसे बदलने की जरूरत है। इंडियन शब्द से लोग गरीबी, कुपोषण जैसे नाकारात्मक भावना उत्पन्न कर लेते हैं। लेकिन हम औरों से कई ज्यादा बेहतर हैं, बस यह बात समझने की जरूरत है।
सोशल मीडिया पर 7-8 घंटे एक्टिव
कंगना ने बताती हैं कि मेरा सोशल मीडिया पर एक और अकाउंट है, लेकिन उससे मैं लोगों का स्टॅाक नहीं करती। जब मैं काम से फ्री हो जाती हूं तो 7-8 घंटे एक्टिव रहती हूं। अगर कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म ‘पंगा’ ( panga ) में नजर आएंगी। इसके अलावा इन दिनों वह तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता ( Jayalalitha ) की बायोपिक ( jayalalitha biopic ) की तैयारियों में जुटी हुई हैं।