बॉलीवुड

Kangana Ranaut ने बताया हिंदू, मुस्लिम और सिख उनसे क्यों करते हैं नफरत?

कगंना रनौत अपने ट्वीट के कारण विवादों में बनी रहती हैं
अब ट्वीट कर बताया कि लोग उनसे नफरत क्यों करते हैं

Dec 18, 2020 / 08:12 am

Sunita Adhikari

Kangana Ranaut tweet

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है। इसकी वजह है उनका एक के बाद एक ट्वीट करना। हर मुद्दे पर बात रखने वालीं कंगना का विवादों से गहरा नाता है। हाल ही में किसान आंदोलन को लेकर किए गए उनके एक ट्वीट के कारण सोशल मीडिया पर काफी बवाल हो गया था। ज्यादातर सेलेब्स उनके खिलाफ हो गए थे। ऐसे में अब कंगना ने एक और ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि मेरी ईमानदारी और साफगोई की वजह से ज्यादातर लोग मुझसे नफरत करते हैं।
NCB के शिकांजे में आए बॉलीवुड निर्देशक Karan Johar, ड्रग्स मामले में भेजा समन

एक्ट्रेस ने ट्वीट कर लिखा, ‘मैं फिल्म उद्योग को लेकर ईमानदार रही हूं, इसलिए उनमें से ज्यादातर लोग मेरे खिलाफ हैं, मैंने आरक्षण का विरोध किया तो सबसे ज्यादा हिंदू मुझसे नफरत करते हैं, मणिकर्णिका की रिलीज के दौरान मैंने करणी सेना के साथ लड़ाई की, इसलिए राजपूतों ने मुझे धमकी दी, मैं इस्लामवादी कंटरपंथियों के खिलाफ खड़ी हुई तो मुस्लिम नफरत करने लगे। मैं खालिस्तानियों से लड़ी तो अब ज्यादातर सिख मेरे खिलाफ हो गए हैं।’
वह आगे लिखती हैं, ‘मेरे शुभचिंतक बताते हैं कि कोई भी राजनीतिक दल मेरे जैसे वोट देने वाले को पसंद नहीं करता है, इसलिए स्पष्ट रूप से कोई भी राजनीतिक दल मेरी सराहना नहीं करता है। आप में से ज्यादातर लोग सोचते हैं कि मैं जो करती हूं, वह क्यों करती हूं। वैसे इस दुनिया से परे एक ऐसी दुनिया में मेरी अवधारणा की सराहना की जाती है।’
50 साल के हीरो के साथ 19 की एक्ट्रेस के रोमांस पर Dia Mirza ने उठाए सवाल

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1339580370484822027?ref_src=twsrc%5Etfw
बता दें कि हाल ही में कंगना के खिलाफ बिहार के गया में शिकायत दर्ज कराई गई है। 3 दिसंबर को उन्होंने एक ट्वीट रीट्वीट किया था। इसमें RLSP के नेता उपेंद्र कुशवाहा को आजाद कश्मीर के रूप में दिखाया गया था और बाकी नेताओं को लुटियंस लिबरल, जिहादी, अर्बन नक्सल, कम्युनिस्ट और खालिस्तानी बताया गया। उनके इस ट्वीट के बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Kangana Ranaut ने बताया हिंदू, मुस्लिम और सिख उनसे क्यों करते हैं नफरत?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.