जी हां, हाल में कंगना ने बताया कि उन्होंने पिछले 4 साल से अपने भाई की मदद नहीं की है, वो चाहें तो उनकी मदद कर सकती हैं लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।
दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान कंगना से पूछा गया कि 20 साल बाद उनकी संतान एक्टर या डायरेक्टर बनना चाहे तो क्या वो उसकी मदद करेंगी? इसके जवाब में कंगना ने कहा, ‘अगर मैं उसकी मदद करती हूं तो उसके अच्छा डायरेक्टर बनने के 50% संभावना कम हो जाएगी। अगर मां के तौर पर मैं सच में उसकी केयर करती हूं तो मैं उसे खुद अपना रास्ता तलाशने दूंगी, क्योंकि वो किसी भी काम में बेहतर कर सकता है। अगर मैं चाहती हूं कि वो असाधारण व्यक्ति बने तो मुझे उसे समुद्र में फेंक देना चाहिए, या तो वो डूब जाएगा या उबर जाएगा। असाधारण लोग इसी तरह बनते हैं।’
कंगना ने अपने भाई का जिक्र करते हुए बताया, ‘मेरा भाई पिछले 4 साल से पायलट बनने की कोशिश कर रहा है और नौकरी तलाश रहा है, मेरे एक फोन से उसे नौकरी मिल जाएगी लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया, मैं ऐसा कभी नहीं करूंगी।’ कंगना ने आगे कहा, ‘मेरे भाई के पास कई ऑप्शन हैं जिनमें से एक खेती करना भी है, हमारे होम टाउन में हमारी बहुत जमीन है। मैं जिंदगी को इसी तरह देखना पसंद करती हूं। मेरे लिए कैश और चेक तक जिंदगी सीमित नहीं है।’