मुंबई पुलिस से समन मिलने के बाद कंगना अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीच करते हुए बड़े ही फिल्मी अंदाज में मुंबई पुलिस को जवाब दिया है। ट्वीट करते हुए कंगना लिखती हैं कि जुनूनी पेंगुइन सेना…महाराष्ट्र के पप्पूप्रो, बहुत याद आती है क-क-क-क कंगना की, कोई बात नहीं जल्दी आ जाऊंगी। अभिनेत्री द्वारा किए गए इस ट्वीट पर लोगों के काफी रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। काफी लोगों कंगना को सपोर्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं तो कुछ लोगों अभिनेत्री के खिलाफ भी आवाज़ उठा रहे हैं।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को ‘तू’ कहने पर दर्ज हुई Kangana Ranaut के खिलाफ शिकायत, दफ्तर तोड़ने पर बनाया था वीडियो
एक बार आपको इस पूरे मामले की जानकारी विस्तार से देते हुए चलते हैं। दरअसल, बांद्रा कोर्ट में मुन्ना वराली और साहिल अशरफ सैयद नाम के दो व्यक्तियों ने कंगना के खिलाफ याचिका दायर की गई है। उनका कहना है कि “कंगना और उनकी बहन ट्वीट के माध्यम से हिंदू-मुस्लिम लोगों के बीच तनाव बढ़ाने की कोशिश कर रही हैं। वह चाहती हैं कि यह दोनों समुदाय आपस में भिड़ें। वह जो भी ट्वीट करती हैं उससे दोनों ही समुदाय के बीच नफरत बढ़ने लगती है।” यही वजह है कि अब एक बार कंगना को मुंबई आना होगा।