कंगना रनौत मंडी सीट से जीतने के बाद छोड़ेंगी बॉलीवुड? (Kangana Ranaut Quit Bollywood)
कंगना रनौत से एक इंटरव्यू में पूछा गया था कि क्या वह राजनीति में कदम रखने के बाद बॉलीवुड को छोड़ देंगी? इस सवाल का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा, “हां बिल्कुल, अगर मैं मंडी सीट से चुनाव जीत जाती हूं तो मैं बॉलीवुड को छोड़ सकती हूं। क्योंकि मैं एक ही काम पर फोकस करना चाहूंगी। मैं फिल्मों में काम करके खूब पक जाती हूं, मैं रोल भी करती हूं, निर्देशन भी करती हूं। अगर मुझे राजनीति में संभावना दिखती है कि लोग मुझसे जुड़ रहे हैं तो फिर में राजनीति ही करूंगी। एक ही काम करना चाहूंगी।” एक्ट्रेस ने आगे कहा… कंगना रनौत ने कहा, “बीजेपी ने मुझपर भरोसा जताया है और उसे में कभी टूटने नहीं दूंगी।” अब फैंस उनके इस बयान के बात काफी दुखी हैं। हर कोई उनके इस बयान के बाद अलग-अलग रिएक्शन दे रहा है। एक ने लिखा, “आप राजनीति और बॉलीवुड दोनों में काम कीजिए, हम यही चाहते हैं” दूसरे ने लिखा, ‘आप जरूर जीतेंगी और बीजेपी के लिए अच्छा काम भी करेंगी।” तीसरे ने लिखा, “मैम बॉलीवुड को मत छोड़ना।”