बॉलीवुड

Kangana Ranaut चुनाव जीतने के बाद छोड़ेंगी बॉलीवुड! बोलीं- राजनीति करूंगी बस…

Kangana Ranaut News: एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। वह अपनी आगे की पूरी जिंदगी राजनीति में देखती हैं।

मुंबईMay 07, 2024 / 02:25 pm

Priyanka Dagar

कंगना रनौत छोड़ेंगी बॉलीवुड

Kangana Ranaut News: बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत इन दिनों खूब चर्चा में बनी हुई है। उन्होंने एक्टिंग छोड़ने के बारे में बड़ा खुलासा कर दिया है। उन्होंने चुनाव जीतने के बाद अपना पूरा प्लान बता दिया है। अब कंगना रनौत के फैंस उनके इस फैसले से नाखुश हो सकते हैं, पर कंगना ने बताया है कि वह एक्टिंग कर करके थक गई हैं। इन दिनों कंगना अपना सारा फोकस फिल्मों से हटाकर हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट को जीतने में लगा रही है। वह लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी से उम्मीदवार है। उन्होंने मंडी सीट से चुनाव जीतने के बाद बॉलीवुड छोड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है।

कंगना रनौत मंडी सीट से जीतने के बाद छोड़ेंगी बॉलीवुड? (Kangana Ranaut Quit Bollywood)

कंगना रनौत से एक इंटरव्यू में पूछा गया था कि क्या वह राजनीति में कदम रखने के बाद बॉलीवुड को छोड़ देंगी? इस सवाल का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा, “हां बिल्कुल, अगर मैं मंडी सीट से चुनाव जीत जाती हूं तो मैं बॉलीवुड को छोड़ सकती हूं। क्योंकि मैं एक ही काम पर फोकस करना चाहूंगी। मैं फिल्मों में काम करके खूब पक जाती हूं, मैं रोल भी करती हूं, निर्देशन भी करती हूं। अगर मुझे राजनीति में संभावना दिखती है कि लोग मुझसे जुड़ रहे हैं तो फिर में राजनीति ही करूंगी। एक ही काम करना चाहूंगी।” एक्ट्रेस ने आगे कहा…
यह भी पढ़ें
 

इंटीमेट सीन देते समय बॉलीवुड के ये 8 स्टार्स हुए बेकाबू, डायरेक्टर चिल्लाते रहे कट कट कट…

कंगना रनौत ने कहा, “बीजेपी ने मुझपर भरोसा जताया है और उसे में कभी टूटने नहीं दूंगी।” अब फैंस उनके इस बयान के बात काफी दुखी हैं। हर कोई उनके इस बयान के बाद अलग-अलग रिएक्शन दे रहा है। एक ने लिखा, “आप राजनीति और बॉलीवुड दोनों में काम कीजिए, हम यही चाहते हैं” दूसरे ने लिखा, ‘आप जरूर जीतेंगी और बीजेपी के लिए अच्छा काम भी करेंगी।” तीसरे ने लिखा, “मैम बॉलीवुड को मत छोड़ना।” 

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Kangana Ranaut चुनाव जीतने के बाद छोड़ेंगी बॉलीवुड! बोलीं- राजनीति करूंगी बस…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.