कंगना रनौत ने जब बॉलीवुड में कदम रखा था तो हर कोई उनकी खूबसूरती का दीवाना हो गया था। उनका कर्ली हेयर वाला लुक काफी पॉपुलर हुआ था। लेकिन उसके बाद उनके लुक में काफी बदलाव आए और वह फैशन के मामले में हर किसी को मात देती गईं।
ये भी पढ़ें: माधुरी दीक्षित से ब्रेकअप के बाद संजय दत्त का हो गया था बुरा हाल, पहली पत्नी ने किया था खुलासा सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी उन्होंने अपने फैशन से हर किसी को दीवाना बना दिया था। एक बार वह कांस फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुई थीं। इस दौरान उन्होंने काफी बोल्ड ड्रेस को चुना। कंगना ने कैरेमल ब्राउन कलर की डिजाइनर ब्रा के ऊपर क्रीम कलर का ब्लेजर पहना। उनके इस लुक की किसी ने तारीफ की तो कई लोगों ने उन्हें ट्रोल भी कर दिया।
कांस फिल्म फेस्टिवल में कंगना ने कई तरह की रिविलिंग ड्रेस पहनी। उनका एक और लुक काफी वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने वाइट कॉर्सेट टॉप, पावर शोलर्ड्स की एम्बेलिश्ड जैकेट और फिटिड ट्राउजर पहना था। इस लुक में उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं।
कंगना रनौत ने अपनी कई और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। जिसमें वह बोल्ड कपड़ों में नजर आ रही हैं। उनकी ये बोल्ड आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं।
हाल ही में कंगना ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वह काफी बोल्ड लुक में नजर आई थीं। जिसके बाद लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल कर दिया था। कुछ ने तो उन्हें भारत की संस्कृति तक याद दिला ली। जिसका कंगना ने अपने ही स्टाइल में जवाब दिया।
वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों कंगना रनौत अपनी फिल्म ‘धाकड़’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में उन्होंने बुडापेस्ट में फिल्म की शूटिंग खत्म की है। इसके अलावा, वह ‘तेजस’, ‘मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लेजेन्ड ऑफ दिद्दा’ और ‘इमरजेंसी’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगी। उनकी फिल्म ‘थलाइवी’ भी बनकर तैयार है। जिसका कुछ वक्त पहले ट्रेलर रिलीज किया गया था। लेकिन कोविड के कारण इसकी रिलीज डेट को टालना पड़ा था।