‘अरेंज मैरिज नहीं थी’
कंगना ने पैरेंट्स को मैरिज एनिवर्सरी की बधाई देते हुए उनके विवाह की एक ब्लैक एंड वाइट फोटो साझा की है। इसमें दुल्हा-दूल्हन बने मम्मी-पापा और आस-पास खड़े रिश्तेदार और कुछ बच्चे दिख रहे हैं। कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा,’आज मेरे पैरेंट्स की वैडिंग एनिसर्वरी है, जब हम बड़े हो रहे थे तब उन्होंने हमसे झूठ बोला था कि उनकी पारम्परिक अरेंज मैरिज थी। बहुत बाद में नानी ने हमें बताया कि उनका अफेयर चल रहा था, पापा ने कॉलेज से लौटते समय मां को बस स्टैण्ड पर देखा था। जिस बस में मां जाती थी उसी बस में रोज जाने लगे, जब तक कि उन्होंने पापा को नोटिस नहीं कर लिया। जब पापा ने नाना जी को शादी के लिए प्रस्ताव भेजा तो नाना जी ने रिजेक्ट कर दिया क्योंकि पापा की रेप्यूटेशन अच्छी नहीं थी। नाना ने मां के लिए एक सरकारी नौकरी वाला लड़का चुन लिया था। नाना, मम्मी के वह फेवरिट थे और प्यार से गुड्डी पुकारते थे। मां ने किसी तरह नाना को मनाया, इसके लिए धन्यवाद। हैप्पी एनिवर्सरी।’
यह भी पढ़ें : यूरोपियन स्टाइल से बना है कंगना रनौत का मनाली वाला आलीशान घर
यह भी पढ़ें : अक्षय कुमार ने कंगना रनौत को किया सीक्रेट कॉल
मुंबई वाले घर की फोटोज की शेयर
हाल ही कंगना ने अपने मुंबई स्थित घर की कुछ फोटोज फैंस के साथ साझा की हैं। इन तस्वीरों में कंगना सफेद रंग की गोल्ड बॉर्डर वाली साड़ी पहने बहुूत ही खूबसूरत नजर आ रही हैं। उनके घर की बालकनी में बड़ी खिड़कियां और चमकीले नीले कलर के दरवाजों के फ्रेम काफी खूबसूरत लग रहे हैं। साथ ही बालकनी में रखे पौधे भी सीन को और भी हसीन बनाते नजर आते हैं। ये फोटोज साझा करते हुए कंगना ने फना निजामी की लिखी पंक्तियां भी काम ली हैं। इनमें लिखा है,’वो मजा कहां वस्ल-ए-यार में, लुत्फ जो मिला इंतजार में, फिक्र-ए-आशिकी हर खिजा में की, आशियां जला हर बाहर में।’ एक्ट्रेस ने कुछ और फोटाजे के साथ एक और शेर साझा किया,’मेरे कब्जे में कायनात हैं, मैं आपके इख्तियार में, वो मजा कहां वस्ले-ए-यार में, लुत्फ जो मिला इंजार में।’