14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करण की तारीफ को कंगना ने बताया साजिश, बोलीं- एक बार ऐसी ही बात कहकर दिया था दर्द

Kangana Ranaut on Karan Johar: करण जौहर ने कंगना रनौत की आने वाली फिल्म 'इमरजेंसी' की तारीफ की है।

less than 1 minute read
Google source verification
Kangana Ranaut karan Johar

कंगना रनौत और करण जौहर के रिश्ते बहुत अच्छे नहीं माने जाते हैं।

Kangana Ranaut on Karan Johar: करण जौहर ने एक इंटरव्यू में कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' के देखनेकी इच्छा जाहिर की है। उन्होंने कहा कि उनको कंगना की इस फिल्म का इंतजार है। जिसमें कंगना रनौत पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की भूमिका कर रही हैं। करण के इस बयान पर कंगना का जवाब आया है। कंगना ने कहा है कि इसके पीछे उनको एक साजिश दिख रही है क्योंकि ऐसी साजिश करण उनके साथ पहले भी कर चुके हैं।

कंगना ने किया ट्वीट
कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा, पिछली बार उन्होंने कहा था कि वह 'मणिकर्णिका' देखने के लिए उत्साहित हैं। इसके बाद मुझे बदनाम करने का एक महाअभियान शुरू कर दिया गया। फिल्म में काम करने वाले सभी मुख्य कलाकारों को मुझ पर कीचड़ उछालने और फिल्म को कमजोर करने के लिए पैसे दिए गए। जिससे मेरे जीवन का सबसे सफल वीकएंड मेरे लिए एक बुरा सपना बन गया। वह फिस से मेरी फिल्म देखने के लिए उत्साहित हैं तो मुझे अब बहुत डर लग रहा है।


कंगना रनौत और करण जौहर के बीच के रिश्ते किसी से छुपे हुए नहीं हैं। कंगना रनौत लगातार करण पर हमलावर रहती हैं। कंगना नेपोटिज्म की बात के लिए करण को घेरती रहती हैं।

यह भी पढ़ें: गदर 2, पठान, RARKPK की कमाई के आंकड़े हैं झूठे? करण जौहर ने बताया सही कलेक्शन