कंगना ने कैप्शन में लिखा कि ‘ईश्वर के नाम पर ऐसा किया गया. मेरे अंदर ये वीडियोज देखने की हिम्मत नहीं है’. कंगना के कन्हैयालाल की फोटो साझा करते हुए लिखा ‘ये वो आदमी था.. नूपुर शर्मा का समर्थन करने के लिए आज उदयपुर में जिहादियों ने बेरहमी से इसका सिर कलम कर दिया और इसका वीडियो भी बनाया… वे जबरदस्ती इसकी दुकान में घुसे और सर तन से जुदा के नारे लगाए… ये सब ईश्वर के नाम पर!!!’. वहीं कंगना ने आरोपियों की फोटो शेयर करते हुए लिखा ‘इन लोगों ने ईश्वर के नाम पर कन्हैया का सिर कलम किया… फिर ऐसे पोज दिए कई वीडियो भी बनाए, मुझ में हिम्मत नहीं है या उन वीडियो को देखें, मैं सुन्न हो गई हूं…’.
यह भी पढ़ें
‘मैं अब कभी शादी नहीं करूंगा’, Karishma Kapoor से शादी टूटने के बाद Akshaye Khanna ने क्यों नहीं की शादी?
इसके अलावा भी कई बॉलीवुड सिलेब्रिटीज इस मामले पर अपना गुस्सा जाहिर कर चुके हैं. कंगना रनौत के अलावा इस मामले पर स्वरा भास्कर, विशाल डडलानी और ऋचा चड्ढा भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. इस घटना के बाद से ही पूरे देश में दहशत और गुस्से का माहौल बना हुआ है. फिलहाल, राजस्थान पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं सभी लोग दोनों को लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं. बता दें कि कुछ समय पहले कन्हैयालाल के फोन से नूपूर शर्मा को लेकर एक पोस्ट वायरल हुआ था.
इसके बाद कुछ लोगों ने कन्हैयालाल के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवा दी थी, जिसके बाद कन्हैयालाल को गिरफ्तार भी किया गया था. बाद में कन्हैयालाल को कोर्ट से जमानत मिल गई. इसके बाद कुछ कट्टरपंथी की ओर से उन्हें लगातार धमकियां मिल रही थी, जिसके बाद कन्हैयालाल ने पुलिस से सुरक्षा की मांग भी की थी. सुरक्षा की बात के बीच में उनके साथ इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया गया. कट्टरपंथियों ने आतंकियों की तरह उनकी दुकान में घुसकर गर्दन काट दी और कई वीडियोज भी बनाए.