कंगना ने एकनाथ शिंदे को बधाई देते हुए अपने ट्वीट में लिखा ‘एकनाथ शिंदे जी के मुख्यमंत्री बनते ही बॉलीवुड में अब भगवा छाएगा, अब बॉलीवुड को हिंदुत्व को बढ़ावा देना चाहिए’. इसके साथ ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी एक स्टोरी साझा की है, जिसमें वो लिखती हैं ‘कितनी प्रेरणा देने वाली सफलता की कहानी है… ऑटो-रिक्शा चलाने से लेकर देश के सबसे महत्वपूर्ण और शक्तिशाली व्यक्ति बनने तक… बधाई हो सर’. वहीं यूजर्स उनके इस ट्वीट और स्टोरी पर अपनी रिएक्शन्स दे रहे हैं. कंगना के ट्वीट पर कुछ यूजर्स का कहना है कि ‘आपकी भविष्यवाणी सच साबित हुई’.
यह भी पढ़ें
SSR केस में फंसी Rhea Chakraborty ने 10 सालों में गिनी चुनी फिल्मों किया काम, लेकिन विवादों से रहा गहरा नाता
वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि ‘आज तो आप बहुत खुश होंगी क्योंकि आपकी इच्छा जो पूरी हो गई’. इसके अलावा कुछ यूजर्न ने उनके विपक्ष भी लिखा है, जिसमें से कुछ यूजर्स लिखते हैं कि ‘धर्म की राजनीति करोगे तो देश बर्बाद हो जाएगा क्यूकि किसी एक को लेकर चलना ये संविधान नहीं सिखाता और ये देश न हिंदुत्व से चलेगा न मुसलमान से चलेगा ये देश सब का है’. इसके साथ ही दूसरा यूजर लिखता है कि ‘और कोई मुद्दा है आपके पास हिंदू मुस्लिम के सिवा क्यों ये जनता को बरबाद कर रहे हो आप और ये बेचारी भोली भाली जनता जान के भी अनजान है’.
वहीं एक का कहना है कि ‘देश की तरक्की ये हिंदू मुस्लिम से नही होगी. एकता की बात करो, रोजगार की बात करो, महंगाई पे बात करो’. इसके अलावा भी उनके पोस्ट पर ऐसे कई सारे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे. बता दें कि इससे पहले कंगना ने एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें उन्होंने उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को लेकर कहा था कि ‘मैंने 2020 में कहा था कि घमंड टूटेगा और देख लो घमंड टूटा’. साथ ही उन्होंने कहा कि ‘जब शिवसेना ही हनुमान चालीसा को बैन कर दे तो उन्हें शिव भी नहीं बचा सकते. हर हर महादेव जय हिंद जह महराष्ट्र’.