कंगना रनौत ने रिपब्लिक टीवी से बातचीत में बताया कि जब एक वक्त पर वो भी हाई पार्टीज का हिस्सा थी तो वहां क्या होता था। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में जितनी भी बड़ी पार्टीज होती हैं वहां ड्रग मौजूद रहता है। कई बड़े स्टार्स से लेकर यंग एक्टर भी ड्रग के आदी हैं। ऐसे लोगो को लेकर ब्लाइंड आइटम्स (Blind Items) भी लिखे जाते हैं लेकिन किसी तरह उन्हें कंट्रोल कर लिया जाता है। कुछ तो ऐसे हैं जो बचपन से ड्रग ले रहे हैं। बाद में ये एक्टर या प्रोड्यूसर बन जाते हैं। यही वो लोग भी हैं जो नेपोटिज्म (Nepotism in bollywood) को बढ़ावा देते हैं। ये पार्टीज बहुत अश्लील होती हैं। यहां शराब से काम शुरू होता है और फिर ड्रग सूंघने (Bollywood Drug racket) पर आ जाता है। कई स्टार्स की पत्नियां खुद इन पार्टीज का आयोजन (Actors wife host drug parties) करती हैं और वो खुद भी ड्रग लेती हैं। मैंने खुद एक ऐसे एक्टर को डेट किया है जो ड्रग लेते हैं।
कंगना ने इस हैरान करने वाले खुलासे में आगे कहा कि बॉलीवुड और ड्रग माफिया एक दूसरे को अच्छे से जानते हैं। नेताओं से भी इनके अच्छे रिश्ते हैं। कई सरकारों ने इन ड्रग माफियाओं (Drug Mafia) का बढ़ावा दिया है। बॉलीवुड की ड्रग पार्टियों में स्थिति कंट्रोल के बाहर हो जाती हैं। सभी के ड्रग डीलर एक ही हैं। ये सभी एक दूसरे के सीक्रेट्स जानते हैं। कुछ रिसेंट फिल्मों में भी इसकी सच्चाई दिखाई गई है लेकिन उसके छुपाने की कोशिश भी की गई है। मेरा सवाल ये है कि ऐसे लोग आइडल कैसे हो सकते हैं?