बॉलीवुड

Kangana Ranaut ने ट्वीट कर कहा- मुझे राम राज्य वापस दो नहीं तो मैं दिल्ली में किसान आंदोलन…

कंगना रनौत आए दिन ट्वीट कर सुर्खियों में रहते हैं
अब उन्होंने ट्वीट कर राम राज्य वापस मांगा है

Dec 17, 2020 / 01:07 pm

Sunita Adhikari

Kangana Ranaut new tweet

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत हर मुद्दे पर बेबाकी से राय रखती हैं। लेकिन कई बार वह बुरी तरह ट्रोल हो जाती हैं। इन दिनों कृषि बिल के खिलाफ प्रजर्शन कर रहे किसानों को लेकर भी कंगना अपनी बात रखती रहती हैं। कुछ दिनों पहले अपने किसान आंदोलन पर अपने एक गलत ट्वीट के कारण एक्ट्रेस बुरी तरह फंस गई थीं। सेलेब्स ने उनके जमकर लताड़ लगाई थी। लेकिन उसके बावजूद कंगना प्रदर्शनकारियों के खिलाफ अपनी बात कहती हैं। अब हाल ही में उन्होंने कहा कि मुझे राम राज्य वापस दो नहीं तो मैं और मेरे फैंस दिल्ली में किसान आंदोलन में हिस्सा लेंगे।
2020 में कंगना रनौत ने इन 8 दिग्गज सेलेब्स से पंगा लेकर किया बेनकाब, ऐसे एक-एक गैंग की खोली पोल

मुझे राम राज्य वापस दो

कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘जब सब कोई कुछ भी कर रहे हैं, तो मेरी भी कुछ डिमांड्स हैं। मुझे भी भारत के किए हुए सारे टुकड़े वापस चाहिए। मुझे चाइना से कैलाश वापस चाहिए। मुझे राम राज्य वापस दो नहीं तो मैं और मेरे फैंस दिल्ली में किसान आंदोलन में हिस्सा लेंगे।’ उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
https://twitter.com/hashtag/FarmerBill2020?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
दिलजीत और प्रियंका पर साधा निशाना

कंगना के इस ट्वीट पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इससे पहले कंगना ने दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि दोनों किसानों को भड़काकर गायब हो गए हैं। कंगना ने लिखा, ‘मैं चाहती हूं कि दिलजीत दोसांझ और कंगना रनौत जी जो किसानों के लिये लोकल क्रांतिकारियों की भूमिका में दिखे। कम से कम एक वीडियो के माध्यम से किसानों को ये तो बताएं कि उनको विरोध किस बात का करना है, दोनों किसानों को भड़काकर ग़ायब हो गए हैं, और देखो किसानों की और देश की ये हालत है।’
Kiara Advani ने गलत नाम लेने पर रिपोर्टर को लगाई थी फटकार, कहा- अब नहीं दूंगी कोई जवाब

उनके इस ट्वीट का दिलजीत ने जवाब देते हुए लिखा, ‘गायब होना तो छोड़ ही दो। लेकिन उन्‍हें किसने अधिकार दिया कि वह यह तय करें कि कौन गद्दार है या कौन देशभक्‍त? यह अधिकार कहां से आ रहा है? किसानों को इस देश का गद्दार बताने से पहले कम से कम कुछ शर्म कर लेनी चाहिए।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Kangana Ranaut ने ट्वीट कर कहा- मुझे राम राज्य वापस दो नहीं तो मैं दिल्ली में किसान आंदोलन…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.