कंगना रनौत की नेटवर्थ
कंगना रनौत के चुनावी हलफनामे के मुताबिक, एक्ट्रेस के पास 91 करोड़ रुपए की नेटवर्थ है। उन्होंने कई जगहों पर अपने पैसे इन्वेस्ट भी किए हैं। इसके साथ ही कंगना के पास मुंबई, चंडीगढ़ और मनाली में प्रॉपर्टी है और मुंबई में तीन फ्लैट है। कंगना को लग्जरी गाड़ियों का भी शौक है। ऐसे में उनके पास BMW, मर्सिडीज बेंज और मर्सिडीज मेबैक हैं। यह भी पढ़ें
Kangana Ranaut बीफ खाने पर हो रही हैं ट्रोल, थाली में दिखा लाल मांस
कंगना रनौत की पिछले 5 सालों की इनकम में दिखी गिरावट 2018-19– 12,09,78,840 रुपए (लगभग 12 करोड़)2019-20– 10,31,42,790 रुपए (लगभग 10 करोड़)
2020-21– 11,95,39,890 रुपए (लगभग 12 करोड़)
2021-22– 12,30,92,120 रुपए (लगभग 12 करोड़)
2022-23– 4,12,95,770 रुपए (4 करोड़)
यह भी पढ़ें