कंगना ने अपने ट्विटर हैंडल (Kangana Ranaut Twitter) पर ट्वीट करते हुए लिखा- आज टीम तेजस (Tejas) ने माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी से मुलाकात की और उनका आर्शीवाद लिया। हमने फिल्म तेजस की स्क्रिप्ट इंडियन एयरफोर्स के साथ भी शेयर की है और कुछ अनुमति मांगी है। जय हिंद। कंगना के साथ इस मीटिंग में उनकी बहन और मैनेजर रंगोली चंदेल भी मौजूद थीं। कंगना के इस ट्वीट पर उनके फैंस खूब रिएक्ट कर रहे हैं। वहीं कई उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। बीजेपी के नाम पर कंगना को यूजर्स आड़े हाथों ले रहे हैं। हालांकि कंगना का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि कुछ वक्त पहले फिल्म तेजस से कंगना का एक लुक सामने आया था। इस फिल्म के लिए कंगना ने काफी मेहनत भी की है। फिल्म में कंगना एक एयरफोर्स पायलट का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी। फिल्म को सर्वेश मेवाड़ा डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्मों के साथ-साथ कंगना कई और मुद्दों पर भी ध्यान दे रही हैं। कंगना ने हाल ही में कहा था कि वो एक भव्य मंदिर का निर्माण करवाएंगी। जिसको लेकर उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था।