scriptऋति क संग अपने रिलेशन पर ट्वीट कर बुरी फंसी कंगना, लिख दिया कुछ ऐसा, आ गईं ट्रोलर्स के निशाने पर | Kangana Ranaut got trolled after tweet on relationship with Hrithik | Patrika News
बॉलीवुड

ऋति क संग अपने रिलेशन पर ट्वीट कर बुरी फंसी कंगना, लिख दिया कुछ ऐसा, आ गईं ट्रोलर्स के निशाने पर

दरअसल, कंगना ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान के रिश्ते को लेकर ट्वीट किया था। इसी ट्वीट में उन्होंने ऋतिक रोशन के साथ खुद के रिलेशनशिप के बारे में भी लिखा।

Aug 21, 2020 / 02:45 pm

Mahendra Yadav

ऋति​क संग अपने रिलेशन पर ट्वीट कर बुरी फंसी कंगना, लिख दिया कुछ ऐसा, आ गईं ट्रोलर्स के निशाने पर

ऋति​क संग अपने रिलेशन पर ट्वीट कर बुरी फंसी कंगना, लिख दिया कुछ ऐसा, आ गईं ट्रोलर्स के निशाने पर

ऋतिक रोशन के साथ अपने पिछले रिश्ते पर ट्वीट करने के चलते कंगना रनोत को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। नतीजा यह रहा कि ऋतिक दिन भर ट्विटर पर ट्रेंड करते रहे। दरअसल, कंगना ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान के रिश्ते को लेकर ट्वीट किया था। कंगना ने अपने इस ट्वीट में लिखा,’सुशांत और सारा के अफेयर की खबरें मीडिया में चारों ओर थीं। आउटडोर शूटिंग के दौरान दोनों एक कमरा भी शेयर करते थे। ये फैंसी नेपोटिज्म किड्स संवेदनशील आउसाइडर्स को सपने दिखाकर फिर उन्हें पब्लिकली छोड़ क्यों देते हैं? इसके बाद तो जाहिर ही है कि सुशांत एक गिद्ध के झांसे में आ गए थे। यूजर्स को उनके ट्वीट से यह पता चल गया कि फैंसी नेपोटिज्म किड से यहां उनका तात्पर्य सारा अली खान से है जबकि गिद्ध कहकर वह रिया चक्रवर्ती की ओर इशारा कर रही हैं, जो सुशांत की गर्लफ्रेंड रही हैं।
ऋति​क संग अपने रिलेशन पर ट्वीट कर बुरी फंसी कंगना, लिख दिया कुछ ऐसा, आ गईं ट्रोलर्स के निशाने पर
ट्वीट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘मैं केदारनाथ के प्रोमोशन के समय से कहता रहा हूं कि ये दोनों एक-दूसरे के प्यार में पागल हैं, लेकिन किसी ने मुझ पर यकीन नहीं किया। जब सारा ने अचानक से उनका साथ छोड़ा तो सुशांत ने उन्हें अनफॉलो कर अपना इंस्टाग्राम भी डिलीट कर दिया। इस वाक्ये से वह काफी प्रभावित हुए थे। इस ट्वीट के जवाब में कंगना ने लिखा,’मुझे लगता है कि सारा भी उनसे प्यार करती होंगी क्योंकि वह इतने ‘बेवकूफ’ नहीं थे कि ऐसी किसी लड़की के प्यार में पड़ जाएंगे, जिसका उनके प्रति लगाव वास्तविक न हो। एक वक्त पर ऋतिक के साथ भी मेरा ऐसा ही रिश्ता रहा है। मुझे इसे लेकर कोई शंका नहीं है, लेकिन वह चीजें अचानक से कैसे बदल गईं, यह आज भी मेरे लिए एक रहस्य है।
हालांकि कंगना की यह बात ऋतिक के प्रशंसकों को पसंद नहीं आई और लोगों ने उन्हें आड़े हाथों ले लिया। कुछ ने तो यह तक कह दिया कि ऋतिक के साथ की उनकी तस्वीरें फोटोशॉप्ड है जिसके चलते बखेड़ा खड़ा हुआ था। एक यूजर ने ऐसी ही एक तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अपने दिमाग में ऋतिक के साथ खुद को फोटोशॉप करना बंद करो जैसा कि अपने झूठ को साबित करने के लिए तुमने इस तस्वीर के साथ किया है। ऋतिक तेरा नाम भी नहीं लेता और ऋतिक का नाम लिए बिना तेरा खाना हजम नहीं होता।
किसी ने लिखा, अच्छा, सही में! अपने ख्वाबों की दुनिया से बाहर आओ..कम से कम एक बार तो किसी एक्टर खासकर ऋतिक का नाम लिए बगैर अपनी बात साबित करो..हद है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ऋति क संग अपने रिलेशन पर ट्वीट कर बुरी फंसी कंगना, लिख दिया कुछ ऐसा, आ गईं ट्रोलर्स के निशाने पर

ट्रेंडिंग वीडियो

loader
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.