दरअसल, हुआ कुछ यू कि कुछ समय पहले ही दिल्ली पुलिस ने उमर खालिद ( Umar Khalid ) के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। इस फाइल में दावा किया गया है कि CAA और NRC के विरोध में जब दंगे हुए थे। उस दौरान आग में घी डालने का काम उमर खालिद ने ही किया था। यह बात सामने आते ही कंगना ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इसका समर्थन करने वालों की क्लास लगा दी। कंगना ने सेलेब्स पर निशाना साधते हुए ट्वीट में लिखा है कि “Bullydawood” फिल्म इंडस्ट्री का एक और भंडा फूट गया। JNU के स्टूडेंट्स और शाहीन बाग में हुए विरोध प्रदर्शनों का समर्थन करने वाले सभी लोगों ने दंगे भड़काने में मदद की है। ये कथित एक्टर्स, एक्ट्रेसेस आतंकियों से कम नहीं हैं। भारत जागो और देखो।”
कंगना ने एक और पोस्ट किया है। जिसमें वह कहती हैं कि “अब जब यह साबित हो ही गया है कि जेएनयू के स्टूडेंट्स ने गलत सूचना फैलाई और सीएए के बारे में झूठ बोला, उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने नफरत, झूठ और आतंकवाद फैलाने में हिस्सा लिया। तो क्या ये फिल्मी जोकर इस देश से माफी मांगेंगे। लेकिन दिल्ली के दंगों में जान गंवाने वालों की भरपाई कौन करेगा?”