कंगना रनौत को रविवार को बीजेपी ने मंडी सीट से उम्मीदवार बनाया है। वह साल 2024 में लोकसभा चुनाव जीतने के लिए एकदम तैयार हैं। ऐसे में कंगना ने इंस्टाग्राम पर लिखा- ‘मेरे प्यारे भारत और भारतीय जनता की अपनी पार्टी यानी भारतीय जनता पार्टी (BJP) को मेरा हमेशा बिना शर्त समर्थन रहा है। आज बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने मुझे मेरे जन्मस्थान हिमाचल प्रदेश, मंडी से अपना लोकसभा उम्मीदवार घोषित किया है। मैं लोकसभा चुनाव लड़ने पर हाईकमान के फैसले का पालन करती हूं। मैं आधिकारिक तौर पर पार्टी में शामिल होकर सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रही हूं। धन्यवाद!’
यह भी पढ़ें