scriptगोलगप्पे का ठेला देख कंगना रनौत ने अचानक रुकवाई गाड़ी, भीड़ के बीच गोलगप्पे खाकर लिए चटकारे… | Kangana ranaut eating gol gappa in market photo | Patrika News
बॉलीवुड

गोलगप्पे का ठेला देख कंगना रनौत ने अचानक रुकवाई गाड़ी, भीड़ के बीच गोलगप्पे खाकर लिए चटकारे…

Kangana Ranaut की दिल्ली की सड़कों पर गोलगप्पे खाते हुए तस्वीर सामने आई है।

Apr 05, 2019 / 09:31 am

Riya Jain

गोलगप्पे का ठेला देख कंगना रनौत ने अचानक रुकवाई गाड़ी, भीड़ के बीच लिए गोलगप्पे खाकर लिए चटकारे...

गोलगप्पे का ठेला देख कंगना रनौत ने अचानक रुकवाई गाड़ी, भीड़ के बीच लिए गोलगप्पे खाकर लिए चटकारे…

बॅालीवुड इंडस्ट्री की क्वीन एक्ट्रेस Kangana Ranaut आज देश की टॅाप अदाकाराओं में से एक हैं। लेकिन शोहरत आपको अपनी इच्छाएं पूरी करने से नहीं रोक सकती। इन दिनों कंगना एक शूटिंग के सिलसिले में दिल्ली के होटल में ठहरी हुई हैं। अब कोई दिल्ली में हो और वहां के फेमस गोलगप्पे न ट्राई करे ऐसा भला हो सकता है क्या। बता दें हाल में इंटरनेट पर कंगना की दिल्ली की सड़कों पर गोलगप्पे खाते हुए तस्वीर सामने आई है।

kangana-ranaut-eating-gol-gappa-in-market-photo

एक्ट्रेस की टीम ने खुद ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह फोटो शेयर की है। फोटो शेयर करते हुए लिखा गया, ‘मिशन गोलगप्पा। कंगना रनौत बिल्कुल हमारी जैसी ही हैं जो दिल्ली की फेमस चाट के स्वाद का मजा ले रही हैं।’

kangana-ranaut-eating-gol-gappa-in-market-photo
तस्वीर में गोलगप्पे खाती हुई कंगना काफी खुश दिख रही हैं।

kangana-ranaut-eating-gol-gappa

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंगना रनौत इन दिनों अपकमिंग फिल्म ‘पंगा’ के लिए दिल्ली में शूटिंग कर रही हैं। गौरतलब है की एक्ट्रेस आखिरी बार फिल्म ‘मणिकर्णिका’ में नजर आई थीं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / गोलगप्पे का ठेला देख कंगना रनौत ने अचानक रुकवाई गाड़ी, भीड़ के बीच गोलगप्पे खाकर लिए चटकारे…

ट्रेंडिंग वीडियो