scriptKangana का BMC पर आरोप- पड़ोसियों को धमका रहे, समर्थन किया तो तोड़ देंगे तुम्हारा भी घर | Kangana Ranaut claims BMC threatening her neighbors | Patrika News
बॉलीवुड

Kangana का BMC पर आरोप- पड़ोसियों को धमका रहे, समर्थन किया तो तोड़ देंगे तुम्हारा भी घर

कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) ने अपने आधिकारिक अकांउट से ट्वीट करते हुए कहा, ‘आज बीएमसी ने मेरे सभी पड़ोसियों को नोटिस जारी किया है। बीएमसी ने मुझे सामाजिक रूप से अलग-थलग किए जाने की धमकी दी है।

Sep 29, 2020 / 10:43 pm

पवन राणा

kangana_on_sushant_singh.png

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने उनके पड़ोसियों को नोटिस दिया है। अभिनेत्री का दावा है कि BMC ने धमकी दी है कि अगर वे उनका समर्थन करेंगे, तो उनके घरों को भी नुकसान पहुंचाया जाएगा।

— Viral Video पर आए गंदे कमेंट्स पर नोरा फतेही ने लगाई लताड़, टेरेंस ने सुनाई साधु की कहानी

कंगना ने अपने आधिकारिक अकांउट से ट्वीट करते हुए कहा, ‘आज बीएमसी ने मेरे सभी पड़ोसियों को नोटिस जारी किया है। बीएमसी ने मुझे सामाजिक रूप से अलग-थलग किए जाने की धमकी दी है। मेरे पड़ोसियों से कहा गया है कि अगर उन्होंने मुझे अपना समर्थन दिया, तो उनके घर भी तोड़ दिए जाएंगे। मेरे पड़ोसियों ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ कुछ नहीं बोला है, कृपया उनके घरों को बख्श दें।’

 

https://twitter.com/mybmc?ref_src=twsrc%5Etfw

कंगना और शिवसेना सरकार के बीच जुबानी जंग के मद्देनजर अवैध निर्माण का हवाला देते हुए बांद्रा में स्थित कंगना के ऑफिस को बीएमसी द्वारा 9 सितंबर को ध्वस्त कर दिया गया था। हालांकि बॉम्बे हाईकोर्ट से स्टे ऑर्डर मिलने के बाद इस काम को बीच में रोक दिया गया। कंगना ने नुकसान पहुंचाए गए अपने दफ्तर की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा की थीं।

बता दें कि इससे पहले कंगना और बीएमसी की लड़ाई बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंच चुकी है। कोर्ट में दोनों पक्षों की सुनवाई की जा रही है। सोमवार को कोर्ट ने बीएमसी को फटकार लगाते हुए कई सवाल खड़े किए थे। कोर्ट ने बीएमसी से कंगना के कार्यालय में 8 सितंबर को निर्माण कार्य जारी रहने की तस्वीरों के बारे में पूछा। साथ ही बीएमसी की कार्रवाई का रिकॉर्ड भी नहीं होने की बात कही। इस पर बीएमसी की तरफ से संतोषजनक जवाब नहीं आया।

— कपिल शर्मा का नया शो 12 अक्टूबर से, अलग अवतार में नजर आएंगे कॉमेडियन

कोर्ट ने शिवसेना के संजय राउत की कंगना पर की गई विवादित टिप्पणी की क्लिप भी चलवाई। इसमें राउत की टिप्पणी पर उनके वकील ने बचाव करते हुए ‘हरामखोर’ का मतलब नॉटी बताया। इस पर कोर्ट ने हैरानी जताते हुए कहा शब्दकोश हमारे पास भी है। अगर ‘हरामखोर’ का मतलब नॉटी होता है तो नॉटी का मतलब क्या होता है?

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Kangana का BMC पर आरोप- पड़ोसियों को धमका रहे, समर्थन किया तो तोड़ देंगे तुम्हारा भी घर

ट्रेंडिंग वीडियो