दरअसल, सोशल मीडिया पर कंगना रनौत का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ (Koffee With Karan) में जाकर उन्हें मूवी माफिया और भाई-भतीजावाद के ध्वजवाहक कहा था। इस वीडियो में करण जौहर के सवाल का जवाब देते हुए कंगना कहती हैं, ‘अगर मेरी कभी बायोपिक बनेगी तो करण आप उसमें स्टीरियो टिपिकल तरह के आदमी का किरदार निभाएंगे जो घमंडी है और बॉलीवुड में बाहर से आनेवाले लोगों के लिए असहिष्णु है, भाई भतीजावाद का ध्वजवाहक। एक मूवी माफिया।’
कंगना की यह बात सुनकर करण जौहर का मुंह खुला का खुला रह गया था। वहीं वहां मौजूद सैफ अपना माथा पीटते दिखाई दिए। करण जौहर के पास कहने के लिए कुछ नहीं था। ऐसे में वह इस बात को मजाक में लेते हुए कहते हैं कि चलो शो को काटने के लिए प्रोमो मिल गया है। कंगना का यह पुराना वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि कंगना (Kangana Ranaut) सुशांत के निधन के बाद एक वीडियो जारी कर कहा था कि सुशांत का सुसाइड नहीं प्लान मर्डर था। उन्होंने आगे कहा कि सुशांत को कभी इंडस्ट्री ने अपनाया नहीं। उनकी छिछोरे फिल्म को कोई अवॉर्ड नहीं दिया गया, जबकि वह बहुत अच्छी फिल्म थी।