रोल के बदले डोनल बिष्ट के सामने फिल्ममेकर ने रखी अपने साथ सोने की डिमांड, एक्ट्रेस ने तुरंत किया ये काम दरअसल, कंगना रनौत ने ट्वीट के जरिए अपनी एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें वह बिकिनी पहने नजर आ रही हैं। वह समुद्र किनारे बैठी हुई हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखा, ”गुड मॉर्निंग दोस्तों। मैं अपनी जिंदगी में जिस सबसे एक्साइटेड जगह पर गई हूं, वह मैक्सिको है। खूबसूरत, लेकिन एक अप्रत्याशित जगह। मैक्सिको के छोटे से आईलैंड टुलुम से एक तस्वीर।” उनकी इस तस्वीर पर तरह-तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। कुछ लोग उन्हें ट्रोल करने की भी कोशिश कर रहे हैं।
गिरफ्तारी की खबरों के बाद Sussanne Khan, Guru Randhawa और सुरेश रैना ने तोड़ी चुप्पी, पेश की अपनी सफाई बता दें कि कंगना ट्विटर पर खासा एक्टिव रहती हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा पर किसान आंदोलन को लेकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि दोनों किसानों को भड़काकर गायब हो गए हैं। कंगना ने ट्वीट कर लिखा, “मैं चाहती हूं कि दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा जी जो किसानों केलिये लोकल क्रांतिकारियों की भूमिका में दिखे कम से कम एक वीडियो के माध्यम से किसानों को ये तो बताएं कि उनको विरोध किस बात का करना है, दोनों किसानों को भड़काकर ग़ायब हो गए हैं, और देखो किसानों की और देश की ये हालत है।”
इसके बाद अपने एक और ट्वीट में कंगना ने लिखा, “जब प्रसिद्ध और जाने माने कलाकार मासूमों को भड़काते हैं, देश में शाहीन बाग़ जैसे दंग्गे/किसान आंदोलन जैसे विरोध करवाते हैं तो क्या सरकार को उनके ख़िलाफ़ किसी तरह की करवाई या केस नहीं करना चाहिए? क्या इस तरह की देश विरोधी गतिविधियों में खुल कर हिस्सा लेने वालों केलिये कोई सजा नहीं?”