
Kangana Ranaut Become Bua: नवरात्र के मौके पर कंगना रनौत के घर में खुशियां आई हैं। कंगना बुआ बन हई हैं, जिसकी जानकारी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर तस्वीरों को साथ साझा की। घर के चिराग को गोद में लेकर वह अपने आंसू भी नहीं रोक पाई और भावुक हो गईं।
कंगना रनौत की भाभी ऋतु रनौत ने बेटे को जन्म दिया है। सोशल मीडिया पर कंगना ने एक के बाद एक 5 तस्वीरों के साथ घर के नए मेहमान के चेहरा और नाम भी अपने फैंस के साथ साझा किया है।
कंगना ने कहा- हमारे परिवार को संतान प्राप्ति हुई
कंगना ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, 'आज इस सौभाग्यपूर्ण दिन पर हमारे परिवार को संतान प्राप्ति हुई है, मेरे भाई अक्षत रनौत और उनकी धर्मपत्नी ऋतु को सौभाग्य से पुत्र प्राप्ति हुई है।'
उन्होंने आगे लिखा, 'इस तेजस्वी एवं मन मोह लेने वाले बालक का नाम हमने अश्वत्थामा रनौत ( Ashwatthama Ranaut) रखा है। आप सब हमारे परिवार के नये सदस्य को आशीर्वाद दे, हम अपनी असीम प्रसन्नता आप सबके साथ बांटते हैं। आपके आभारी- रनौत परिवार।'
कंगना के इस पोस्ट पर फिल्मी सिलेब्रिटीज़ और फैन्स ने उन्हें बुआ बनने की बधाई दी है। हालांकि, सोशल मीडिया पर बधाई देने वाले तो हैं ही काफी लोगों ने सवाल भी दागे हैं।
हमारे धर्म में अश्वत्थामा क्यों?
अब लोगों ने कंगना से ये सवाल पूछा है- हमारे धर्म में अश्वत्थामा क्यों, हम ऐसे नाम नहीं रखते जिन्हें भगवान श्रीकृष्ण से श्राप मिला हो।
Updated on:
21 Oct 2023 09:32 am
Published on:
20 Oct 2023 06:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
