scriptकश्मीर की रानी बनेगी कंगना रनौत, मणिकर्णिका रिटर्न्स की हुई अनाउंसमेंट | Kangana ranaut announce her new film manikarnika returns the queen | Patrika News
बॉलीवुड

कश्मीर की रानी बनेगी कंगना रनौत, मणिकर्णिका रिटर्न्स की हुई अनाउंसमेंट

कश्मीर की रानी बनेगी कंगना रनौत, मणिकर्णिका रिटर्न्स की हुई अनाउंसमेंट

Jan 14, 2021 / 08:39 pm

Subodh Tripathi

कश्मीर की रानी बनेगी कंगना रनौत, मणिकर्णिका रिटर्न्स की हुई अनाउंसमेंट

कश्मीर की रानी बनेगी कंगना रनौत, मणिकर्णिका रिटर्न्स की हुई अनाउंसमेंट

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत झांसी की रानी के बाद अब कश्मीर की रानी का किरदार निभाने वाली है।उन्होंने हाल ही मणिकर्णिका रिटर्न्स की घोषणा की है। जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर करते हुए एक फोटो शेयर किया है।
आपको बता दें कि फिल्म मणिकर्णिका में कंगना रनौत ने झांसी की रानी का किरदार निभाया था। अब वह मणिकर्णिका रिटर्न्स में कश्मीर की रानी का किरदार निभाएंगी। इस बात की जानकारी देते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर कमल जैन के साथ एक फोटो शेयर किया है। जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हमारा भारतवर्ष साक्षी रहा है, झांसी की रानी जैसे कई वीरांगनाओं की कहानी का, ऐसी ही एक और अनकही वीरगाथा है कश्मीर की एक रानी की, जिसने महमूद गजनवी को एक नहीं दो बार हराया, लेकर आ रहे हैं कमल जैन और मैं मणिकर्णिका रिटर्न्स द लिजेंड ऑफ दिद्दा।” जानकारी के अनुसार कंगना ने कमल जैन से पिछले सप्ताह ही बात की थी और फिल्म की स्क्रिप्ट फाइनल की, फिलहाल कंगना रनौत अपनी फिल्म धाकड़ की शूटिंग में व्यस्त हैं।
https://twitter.com/KamalJain_TheKJ?ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Entertainment / Bollywood / कश्मीर की रानी बनेगी कंगना रनौत, मणिकर्णिका रिटर्न्स की हुई अनाउंसमेंट

ट्रेंडिंग वीडियो