एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस और मुख्यमंत्री योग आदित्यनाथ को टैग करते हुए सवाल उठाए हैं। जिसमें लिखा है। “ये क्या हो रहा है इस देश में? कहीं पुलिस जान लगा देती है लोगों के लिए और कहीं पुलिस का यह रूप? कौन है यह फल वाला? क्या कोई मुझे इसका नंबर या पता दे सकता है ? मैं इसकी मदद करना चाहती हूं, और क्या कोई यूपी में हो रहे इस दादागिरी का कुछ कर सकता है?”
काम्या के इस ट्वीट पर यूपी पुलिस ने सफाई देते हुए सच्चाई बताई है। जिसमें कहा- “पुलिस को जानकारी मिली थी कि हॉटस्पॉट एरिया में बहुत सारे फल वाले ठेला लगाए हुए हैं, कोतवाली और पब्लिक का बार-बार फोन आ रहा था, इसे हटाने के लिए कोतवाली नगर की पुलिस गाड़ी वहां गई , जैसे ही पुलिस ने हूटर बजाया सारे फल वाले इधर-उधर भागने लगे। इसी भागम भाग में एक ठेले वाले का ठेला नाले में गिर गया। इसमें पुलिस का कोई रोल नहीं है।”
पुलिस की सफाई पर काम्या ने अपना रिएक्शन दिया उन्होंने पुलिस के वीडियो को शेयर कर लिखा है। ***** ये वक्त ऐसा है..हमें एक दूसरे को संभालना है… किसी को दुख ना पहुंचे यही कोशिश होनी चाहिए बस…इतने लाचार हो गए हैं कि एक बेचारा रो रहा है अपने फल बचाने और बाकी सब खड़े देख रहे हैं।”