scriptसेलेब्स को ट्रोल करने वाले Kamaal R Khan को Hansal Mehta और Manoj Bajpayee से मिली धमकी | kamaal r khan tweet hansal mehta manoj bajpayee angry warned him | Patrika News
बॉलीवुड

सेलेब्स को ट्रोल करने वाले Kamaal R Khan को Hansal Mehta और Manoj Bajpayee से मिली धमकी

बॉलीवुड डायरेक्टर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) आए दिन किसी ना किसी बॉलीवुड स्टार या राजनीतिक जगत से जुड़े लोगों को निशाना बनाते रहते हैं। हाल ही में केआरके के ट्वीट्स से गुस्साए फिल्ममेकर हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने उन्हें खुली चेतावनी दे दी है।

Jul 05, 2020 / 02:36 pm

Neha Gupta

Kamaal R Khan Hansal Mehta twitter war

Kamaal R Khan and Hansal Mehta twitter war

नई दिल्ली | बॉलीवुड डायरेक्टर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) आए दिन किसी ना किसी बॉलीवुड स्टार या राजनीतिक जगत से जुड़े लोगों को निशाना बनाते रहते हैं। सेलेब्स को लेकर विवादित ट्वीट और वीडियो बनाने में केआरके (KRK controversial tweets) हमेशा आगे रहते हैं। हाल ही में सुशांत के निधन के बाद भी उन्होंने लगातार कई पोस्ट कर स्टारकिड्स को आड़े हाथों लिया (KRK tweet on Sushant Singh Rajput) था। केआरके को उनके ट्वीट्स के लिए कई बार लताड़ भी लगाई जा चुकी है। कुछ यूजर्स उन्हें सपोर्ट करते थे तो कुछ उन्हें ट्रोल (Kamaal R Khan trolled) करते हैं। हाल ही में केआरके अपनी इसी हरकत के चलते फिल्ममेकर हंसल मेहता (Hansal Mehta) के निशाने पर आ गए हैं।

https://twitter.com/KRKBoxOffice/status/1279623004041949184?ref_src=twsrc%5Etfw

कमाल आर खान और हंसल मेहता में सोशल मीडिया पर एक जंग छिड़ (Kamaal R Khan Hansal Mehta twitter war) चुकी है। कुछ दिन पहले केआरके ने ट्वीट करके कहा था कि वो जल्द ही हंसल मेहता और मनोज वाजपेयी को लेकर रिव्यू करेंगे (KRK tweet on Hansal Mehta)।

उन्होंने लिखा- हंसल और मनोज पर मेरा रिव्यू जल्द आ रहा है। वो यही डिजर्व करते हैं। प्लीज इसे सुनने के लिए हेडफोन्स का इस्तेमाल करें। इसके अलावा उन्होंने अपने दूसरे पेज पर ट्वीट करके हंसल मेहता को एक वायरस बता दिया था। जिसके बाद हंसल मेहता का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने केआरके को करारा जवाब दिया।

https://twitter.com/mehtahansal/status/1279339666433400832?ref_src=twsrc%5Etfw

पहले हंसल मेहता ने चेतावनी देते हुए ट्वीट (Hansal Mehta tweet on KRK) कर कहा- मुझसे उलझने की हिम्मत भी मत करना। मैं झूठी निंदा और इस एब्यूज को बर्दाश्त नहीं करूंगा। तुम्हारी बुलिंग मेरे साथ काम नहीं करेगी। तुम्हारी घटिया हरकत ना तो मुझे बना सकती है और ना ही तोड़ सकती है। दूर रहो और इसे एक चेतावनी मान (Hansal Mehta warned KRK) लो। उसके बाद मनोज बाजपेयी ने भी उनके ट्वीट पर कमाल आर खान को (Manoj Bajpayee tweet on KRK) लताड़ा- अब जो जंग शुरू होगी वो मुक़ाम के पहुंचने तक लड़ी जाएगी! मैं फिर कहता हूं समस्या ये व्यक्ति तभी बनता है जब हमारे बीच के लोग इस तरह के लोगों का उत्साह बढ़ाते हैं। आप सब अनफॉलो करें। ताक़त अपने आप ख़त्म हो जाएगी।

https://twitter.com/BajpayeeManoj/status/1279415719021559811?ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सेलेब्स को ट्रोल करने वाले Kamaal R Khan को Hansal Mehta और Manoj Bajpayee से मिली धमकी

ट्रेंडिंग वीडियो