केआरके बिग बॉस 13 की एक्स कंटेस्टेंट देवोलीना भट्टाचार्जी के लिए पहले भी अपनी फीलिंग्स जाहिर कर चुके हैं। बिग बॉस शो के दौरान वो अक्सर देबो की तारीफ किया करते थे और यहां तक उन्होंने शादी का प्रपोजल भी रख दिया था। इस तरह के पब्लिसिटी स्टंट वो अक्सर करते रहते हैं। शायद लॉकडाउन के बीच इसीलिए केआरके ने फिर ये तरीका अपनाया, उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट करके देवो के लिए प्यारा मैसेज लिखा था। केआरके ने लिखा- गुड मॉर्निंग बेब देवोलीना। आपका दिन घर पर अच्छा रहे। घर पर रहे और सुरक्षित रहे। साथ ही उन्होंने पोस्ट में गुलाब और दिल का इमोजी भी बनाया।
केआरके के इस ट्वीट के बाद मीम्स की मानों झड़ी लग गई। फैंस देवोलीना और केआरके के अलग-अलग फोटोज़ क्रिएट करने लगे, साथ ही #kamleena भी ट्रेंड कर रहा है। यूजर्स दोनों की शादी हो जाए ऐसी इच्छा जता रहे हैं। इसी बीच जब केआरके ने एक और ट्वीट कर क्लीयर किया कि उन्होंने लाइमलाइट के लिए ये किया था तो फैंस का दिल टूट गया। हालांकि फैंस अभी भी उनकी और देबो की जोड़ी को बेस्ट बता रहे हैं।