दरअसल, केआरके ने अपने अने ट्वीट में लिखा है, ‘आज मैं वचन लेता हूं कि अगर 10 मार्च 2022 को योगी जी की हार नहीं हुई, तो फिर मैं भारत कभी वापस नहीं आऊंगा! जय बजरंग बली’। केआरके की इस ललकार को सुन फिलहाल सीएम योगी आदित्यनाथ ने तो रिएक्ट नहीं किया है लेकिन उनके समर्थकों ने केराके को जरूर घेरा है। कुछ यूजर्स उनेक इस ट्वीट पर अजब-गजब ट्वीट करते भी दिखाई दे रहे हैं।
उनके इस ट्वीट पर यूजर्स ने उनके पुराने बयानों को निकालकर शेयर करना शुरू कर दिया जिसमें वो पहले भी ऐसे बयान दे चुके हैं। एक यूजर ने उनके एक पूराने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ‘जनाब आप 2014 में ही मोदी की जीत पर भारत छोड़ चुके हैं’। इस पोस्ट में यूजर ने केआरके का 16 मार्च 2014 का पोस्ट लगाया है, जिसमें केआरके ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि “मोदी जी जीत चुके हैं तो मैं हमेशा के लिए भारत छोड़कर जा रहा हूं।”
पुष्पा एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने अपनी शादी को लेकर खोला बड़ा राज, कहा – ‘मेरी लाइफ में एक ऐसा इंसान…’
आपको बता दें, 10 मार्च 2022 को उत्तर प्रदेश चुनाव का रिजल्ट आएगा। उत्तर प्रदेश के पहले चरण में 10 फरवरी और दूसरे चरण में 14 फरवरी को वोट डाले जा चुके हैं। सात चरणों में यूपी में चुनाव होने हैं, इसके तहत 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होने वाले हैं। इस चुनाव का फैसला 10 मार्च 2022 को हो जाएगा कि जनता किसे चुनेगी।