बॉलीवुड

कमाल आर खान ने शेयर की पुरानी तस्वीर, कैप्शन में लिखी ये बात, जबरदस्त हो रही है वायरल

‘बिग बॉस’ के घर में कमाल खान ने दावा किया था उनका दूध हौलेंड से आता है, पानी फ्रांस से और….

Apr 10, 2019 / 08:21 pm

Shaitan Prajapat

kamaal r khan

अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले कमाल आर खान एक बार फिर सुर्खियों में छाए हुए है। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले केआरके पिछले कुछ दिनों से लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक में ज्यादा इंटरेस्ट ले रहे है। इस अभिनेता ने हाल ही में एक तस्वीर शेयर की है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
 

कमाल खान ने ट्विटर पर अपनी पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं जब दुबई में पहली बार एक एसी टेक्नीशियन के रूप में काम करने आया था, कसम से, बिल्कुल बच्चा था मैं।’ उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल ही रही है।
kamaal r khan

‘बिग बॉस’ के घर में कमाल खान ने दावा किया था उनका दूध हौलेंड से आता है, पानी फ्रांस से और चाय लंदन से आती है। खबरों के अनुसार कमाल आर खान दुबई में रहते हैं और खाड़ी देशों में मजदूर भेजने का काम करते हैं।
आपको बता दें कि केआरके ने हीरो बनने के लिए घर छोड़ दिया था। 2005 में आई ‘सितम’ से उसने बतौर प्रोड्यूसर अपना कॅरियर शुरू किया। इसके बाद उसने लो बजट की कई सारी भोजपुरी और हिंदी फिल्मों में काम किया।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / कमाल आर खान ने शेयर की पुरानी तस्वीर, कैप्शन में लिखी ये बात, जबरदस्त हो रही है वायरल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.