![बिना शादी बॉयफ्रेंड के बच्चे की मां बनी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, प्रेग्नेंसी पर हुआ था हंगामा,माता-पिता ने..](http://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2020/02/09/kalki_3_5749335-m.png)
बिना शादी मां बनने पर दिया था ऐसा रिएक्शन
बता दें कि कल्कि ने बीते दिनों करीना कपूर खान के चैट शो में व्बिना शादी मां बनने पर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था, ‘शुक्र है कि मेरे माता-पिता रूढ़िवादी नहीं हैं। वे शादीशुदा होने या इस सबके लिहाज से बहुत रुढ़िवादी नहीं हैं। मेरी मां कहती है देखो, अगली बार जब आप शादी करना तो यह लाइफ के लिए हो। क्योंकि मेरा पहले ही एक बार तलाक हो चुका है। इसलिए वह जल्दबाजी में विश्वास नहीं करती हैं।’
![बिना शादी बॉयफ्रेंड के बच्चे की मां बनी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, प्रेग्नेंसी पर हुआ था हंगामा,माता-पिता ने..](http://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2020/02/09/kalki_2_5749335-m.png)
अनुराग कश्यप से की थी पहली शादी
गौरतलब है कि कल्कि केकलां ने पहली शादी मशहूर निर्देशक अनुराग कश्यप से की थी। फिल्म की शूटिंग के दौरान ये दोनों करीब आए थे। हालांकि उनका रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाया और दोनों अलग हो गए। इसके बाद वे हर्शबर्ग को डेट कर रही हैं।