scriptबिना शादी बॉयफ्रेंड के बच्चे की मां बनी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, प्रेग्नेंसी पर हुआ था हंगामा,माता-पिता ने.. | kalki koechlin become mother of a baby girl | Patrika News
बॉलीवुड

बिना शादी बॉयफ्रेंड के बच्चे की मां बनी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, प्रेग्नेंसी पर हुआ था हंगामा,माता-पिता ने..

वे काफी समय से BF हर्शबर्ग को डेट कर रही हैं। अभी तक दोनों ने शादी नहीं की है।

Feb 09, 2020 / 01:14 pm

Mahendra Yadav

Kalki kekla

Kalki kekla

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कल्कि केकलां मां बन गई हैं। उन्होंने एक प्यारी सी बच्ची को जन्म दिया है। बता दें कि एक्ट्रेस बिना शादी प्रेग्नेंट होने को लेकर काफी सुर्खियों में रही हैं। वे काफी समय से ब्वॉयफ्रेंड हर्शबर्ग को डेट कर रही हैं। अभी तक दोनों ने शादी नहीं की है। बता दें कि कुछ दिन पहले खबरें आई थीं कि कल्कि अपने बच्चे को प्राकृतिक ढंग से जन्म देना चाहती हैं। इसके लिए वे किसी अस्पताल या आॅपरेशन जैसी कोई आसान विधि का सहारा नहीं लेंगी। जरूरत पड़ने पर डॉक्टर की सलाह लेकर दवाई जरूर लेंगी। रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने वाटर बर्थिंग के जरिए बच्चे को जन्म दिया है।

 

बिना शादी बॉयफ्रेंड के बच्चे की मां बनी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, प्रेग्नेंसी पर हुआ था हंगामा,माता-पिता ने..

बिना शादी मां बनने पर दिया था ऐसा रिएक्शन
बता दें कि कल्कि ने बीते दिनों करीना कपूर खान के चैट शो में व्बिना शादी मां बनने पर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था, ‘शुक्र है कि मेरे माता-पिता रूढ़िवादी नहीं हैं। वे शादीशुदा होने या इस सबके लिहाज से बहुत रुढ़िवादी नहीं हैं। मेरी मां कहती है देखो, अगली बार जब आप शादी करना तो यह लाइफ के लिए हो। क्योंकि मेरा पहले ही एक बार तलाक हो चुका है। इसलिए वह जल्दबाजी में विश्वास नहीं करती हैं।’

बिना शादी बॉयफ्रेंड के बच्चे की मां बनी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, प्रेग्नेंसी पर हुआ था हंगामा,माता-पिता ने..

अनुराग कश्यप से की थी पहली शादी
गौरतलब है कि कल्कि केकलां ने पहली शादी मशहूर निर्देशक अनुराग कश्यप से की थी। फिल्म की शूटिंग के दौरान ये दोनों करीब आए थे। हालांकि उनका रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाया और दोनों अलग हो गए। इसके बाद वे हर्शबर्ग को डेट कर रही हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / बिना शादी बॉयफ्रेंड के बच्चे की मां बनी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, प्रेग्नेंसी पर हुआ था हंगामा,माता-पिता ने..

ट्रेंडिंग वीडियो