एक नहीं कई भाषाओं में होगी रिलीज
फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ से जुड़ी तेलुगु 360 डॉट कॉम की रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक नाग अश्विन और उनकी टीम फिल्म को इंटरनेशनल भाषाओं में ग्रैंड रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं। ‘कल्कि 2898 एडी’ का अब तक पोस्ट प्रोडक्शन वर्क कंप्लीट नहीं हुआ है। इसलिए फिल्म का इंटरनेशनल रिलीज पर ध्यान देना काफी मुश्किल हो रहा है। फिल्म के प्रमोशन को लेकर भी तैयारियां की जा रही हैं। फिलहाल कल्कि को विदेशों में भी भारतीय भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। अलग-अलग भाषाओं पर पोस्ट प्रोडक्शन वर्क पूरा होने के बाद इसपर काम चालू हो जाएगा।
दीपिका पादुकोण भी इस फिल्म में आएंगी नजर
फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ दीपिका पादुकोण के कैरेक्टर को लेकर भी बड़ी जानकारी सामने आ गईं है। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका फिल्म में देवी लक्ष्मी का किरदार निभा रही हैं जिसका नाम पद्मा होगा। ऐक्ट्रस के रोल को लेकर अबतक मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। इस फिल्म में प्रभास ‘भैरवा’ का किरदार निभा रहे हैं। अमिताभ बच्चन का भी लुक रिवील किया गया था। एकटर फिल्म में ‘अश्वत्थामा’ बने हैं। कमल हासन विलेन बने हैं। अलग अन्दाज में होगी रिलीज
फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ को लेकर अलग-अलग अपडेट्स सामने आ रहे हैं। मेर्कस द्वारा रिलीज की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म 3डी फॉर्मेट में रिलीज की जाएगी।
फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ 27 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म 600 करोड़ के बजट में तैयार की गई है। इस फिल्म को नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है। फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ का ट्रेलर अब तक रिलीज नहीं किया गया है। मेकर्स के मुताबिक फिल्म के ट्रेलर को जून तक रिलीज किया जाएगा। बीते दिनों फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ का हैदराबाद में एक ग्रैंड इवेंट रखा गया था। इस इवेंट में प्रभास की कार बुज्जी की पहली झलक दिखाई गई थी।